India News(इंडिया न्यूज़) Delhi Excise Policy Case: कथित दिल्ली आबकारी नीति मामले में AAP सांसद संजय सिंह की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। बता दें, प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने संजय सिंह के खिलाफ आरोप पत्र दायर कर दी है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ईडी ने आरोपपत्र में आरोप लगाया है कि संजय सिंह इस मामले में साजिश, मनी लॉन्ड्रिंग और आरोपियों की मदद करने में शामिल थे। बता दें, दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट 4 दिसंबर को दोपहर 2 बजे इस पर सुनवाई करेगा। इस दिन आरोपपत्र 4 दिसंबर को विशेष न्यायाधीश एमके नागपाल के समक्ष क्रमबद्ध किया जाएगा।
बता दें, दिल्ली शराब नीति मामले में आप सांसद संजय सिंह को 4 अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया था। उन्होंने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जमानत याचिका दायर की है। गौरतलब हो,पिछली बार जज ने संजय सिंह को सांसद के तौर पर विकास कार्यों से जुड़े कुछ दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करने की इजाजत दी थी।
ALSO READ : संजय सिंह की याचिका पर कोर्ट ने ED को जारी किया नोटिस, इस दिन होगी अगली सुनवाई