AAP Protest: राजधानी दिल्ली में झुग्गियों को हटाने को लेकर सड़कों पर बवाल अब भी जारी है। इस मामले को लेकर DDA के नोटिस के खिलाफ आम आदमी पार्टी का जोरदार प्रदर्शन शुरू हो चुका है। आप (AAP) के प्रदर्शनकारी बैरिकेड पर चढ़कर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इस दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए वाटर कैनन का इस्तेमाल किया।
आम आदमी पार्टी (AAP) ने घोषणा करते हुए कहा है कि ये सब कुछ भाजपा (BJP) के इशारे पर हो रहा है। आप (AAP) इसके खिलाफ भाजपा मुख्यालय का घेराव करेगी।
आम आदमी पार्टी के नेताओं ने आरोप लगाया है कि चुनाव से पहले भाजपा ने जहां झुग्गी वहीं मकान का वादा किया था। वहीं, भाजपा अब चुनाव के बाद झुग्गी तुड़वाने में लगी हुई है।
ये भी पढ़ें: दिल्ली सरकार कई कोरोना योद्धाओं के परिवार को देगी एक-एक करोड़ की सम्मान राशि