आम आदमी पार्टी पीएम मोदी की डिग्री को लेकर हमलावर दिख रहा है. अपने हर जनसभा में केजरीवाल पीएम मोदी के डिग्री के बार सवाल पूछते दिखते है. अब आम आदमी पार्टी की ओर से पीएम मोदी पर निशना साधते हुए एक नया अभियान, डिग्री दिखाओ अभियान लॉन्च किया गया है.
डिग्री दिखाओ अभियान की शुरूआत AAP नेता आतिशी ने एक प्रेस कांफ्रेस करके किया. आतिशी ने कहा कि आज से हम एक नये अभियान की शुरूआत कर रहे है. इस दौरान आतिशी ने अपनी डिग्री भी दिखाई और कहा कि “मैंने डीयू से BA किया उसके डिग्री है, ऑक्सफोर्ड से दो मास्टर डिग्री की है। सब ओरिजिनल है. मैं आज सब नेताओं से अपील करना चाहती हूं कि सब लोग अपनी डिग्री दिखाएं. विशेष रूप से बीजेपी नेता भी अपनी डिग्री दिखाएं.”
जिन IITs के नाम पर भारतीय बच्चे दुनिया की बड़ी-बड़ी Companies में CEO बने हुए हैं
जिनके brand ने देश का नाम रोशन किया है, उन IITs पर LG महोदय सवाल उठा रहे हैं
जिनके नेता के पास Degree नहीं उनके पास और कोई चारा नहीं
LG भी अपनी Degree दिखाएं।
— @atishiaap pic.twitter.com/NCT4bJv2tV
— AAP (@AamAadmiParty) April 9, 2023
आतिशी ने कहा कि धीरे धीरे आप के सभी नेता अपनी डिग्री दिखाएंगे, हम बीजेपी से भी अपील करना चाहते है कि वो भी अपनी डिग्री सार्वजनिक करे. आपको बता दें कि आतिशी अभी केजरीवाल सरकार मे शिक्षा मंत्री के पद पर है. प्राईवेट स्कूल किताबों और ड्रेस पर जिस तरह से मनमानी कर रहे है, इसके उपर पूछे गए सवाल पर आतिशी ने कहा कि इसपर कार्रवाई के लिए हमने निर्देश दे दिया है. जरूरत पड़ी तो स्कूलों की मान्यता भी रद्द की जाएगी.
पीएम मोदी ने जारी किया बाघों का आंकड़ा, पीएम बोले प्रकृति की रक्षा,हमारी संस्कृति का हिस्सा