AAP Workers Protest:
नई दिल्ली: दिल्ली में शराब नीति में घोटाले को लेकर मामला तूल पकड़ता हुआ दिखाई दे रहा है। एक तरफ बीजेपी और कांग्रेस आम आदमी पार्टी को घेरे हुए है। तो वहीं सीबीआई और ईडी ने जैसे पार्टी को सड़कों तक आने में मजबूर कर दिया है। मामले में शनिवार को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं का आक्रोश सड़कों पर देखने को मिला।
#WATCH | Aam Aadmi Party holds protest against BJP over CBI raid at the residence of Delhi Deputy CM Manish Sisodia pic.twitter.com/4kIVi6o3La
— ANI (@ANI) August 27, 2022
दरअसल डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के आवास पर सीबीआई की छापेमारी से नाराज कार्यकर्ताओं ने भाजपा के खिलाफ आवास के बाहर जमकर नारेबाजी की। मनीष सिसोदिया ने भी बीजेपी को घेरते हुए इसे राजनीतिक साजिश बताया। डिप्टी सीएम ने कहा कि यह भाजपा की केंद्र सरकार के इशारे पर ये हुआ है, भाजपा अरविंद केजरीवाल की लोकप्रियता से घबरा गई है।
ये भी पढ़ें: जस्टिस यूयू ललित बने देश के नए मुख्य न्यायाधीश, 74 दिनों के कार्यकाल में इन तीन क्षेत्रों पर काम करने की इच्छा