India News(इंडिया न्यूज़), Accident: जम्मू के कठुआ से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां आज सुबह सामान से भरी एक मालगाड़ी बिना ड्राइवर के रेलवे ट्रैक पर दौड़ने लगी। ड्राइवर ने बताया कि हैंडब्रेक नहीं लगाने की वजह से यह हादसा हुआ और जब ट्रेन चलने लगी तो ड्राइवर ट्रेन के पास मौजूद नहीं था। बाद में ट्रेन को 70 किलोमीटर दूर दसूहा में रोका गया। आज सुबह जब सभी लोग अपने काम में व्यस्त थे तभी जम्मू में एक हैरान कर देने वाली घटना ने सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया। दरअसल, जम्मू के कठुआ में रेलवे ट्रैक पर एक मालगाड़ी तेज रफ्तार से दौड़ने लगी, लेकिन लोग तब हैरान रह गए जब उन्हें पता चला कि यह ट्रेन अपने आप चल रही थी, इस ट्रेन में कोई ड्राइवर नहीं था। यह खबर तेजी से फैली और चारों ओर हड़कंप मच गया।
आज सुबह यानी 25 फरवरी को सुबह 8.47 बजे क्रशर से भरी एक मालगाड़ी जम्मू के कठुआ स्टेशन से पंजाब के होशियारपुर की ओर तेजी से दौड़ने लगी। ट्रेन में कोई ड्राइवर मौजूद नहीं था। इस घटना की खबर मिलते ही रेलवे अधिकारी इस ट्रेन को रोकने की कोशिश करने लगे। ढलानदार रूट होने के कारण ट्रेन की रफ्तार काफी तेज हो गई, जिससे चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। अधिकारियों ने हर जगह ट्रेन नंबर के साथ अनाउंसमेंट कराया जिसमें बताया गया कि ट्रेन नंबर 14806 कठुआ से आ रही है।
A Freight Train which was at a halt at Kathua Station suddenly started running due to a slope towards Pathankot, without the driver. The train was stopped near Ucchi Bassi in Mukerian Punjab. An inquiry into the matter has been started: Divisional Traffic Manager, Jammu.… pic.twitter.com/ERv122pi4P
— ANI (@ANI) February 25, 2024
अधिकारी लगातार ट्रेन के रूट के बारे में अपडेट दे रहे थे, जिसके चलते कठुआ से करीब 70 किलोमीटर दूर होशियारपुर के दसूहा में काफी मशक्कत के बाद ट्रेन को रोका गया। दसूहा में रेलवे ट्रैक पर लकड़ी के गुटके रखकर रेल कर्मचारी ट्रेन को रोकने में सफल रहे।
ट्रेन के ड्राइवर ने बताया कि वह हैंडब्रेक लगाना भूल गया था और कहीं चला गया था, जिसके बाद ढलान होने के कारण ट्रेन अपने आप ट्रैक पर चलने लगी। उन्होंने बताया कि जब ट्रेन चली तो वह वहां मौजूद नहीं थे। हालांकि, फिलहाल इस घटना में किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है। ड्राइवर के बचाव के बावजूद यह हादसा असल में कैसे हुआ, इसकी जांच के लिए फिरोजपुर से टीम जम्मू पहुंच रही है।