Sunday, June 30, 2024
HomeBreaking NewsAccident: दिल्ली में दर्दनाक सड़क हादसा, जानें पूरा मामला

Accident: दिल्ली में दर्दनाक सड़क हादसा, जानें पूरा मामला

India News(इंडिया न्यूज़), Accident: पश्चिमी दिल्ली के कीर्ति नगर थाना इलाके में बुधवार शाम दो कारों की टक्कर में एक कार सवार की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान 27 साल वंश जॉली के रूप में हुई है। वह दिल्ली में ही प्राइवेट काम करता था। आज उनके शव का पोस्टमार्टम हरि नगर स्थित दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में किया जा रहा है।

जानें पूरा मामला (Accident)

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, यह हादसा रमेश नगर में हुआ। डिवाइडर पर एक गाड़ी चल रही थी। दूसरी गाड़ी अचानक बायीं तरफ मुड़ गयी, जिससे दोनों गाड़ियों में टक्कर हो गयी। कार को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ, लेकिन जिस कार सवार वंश जोली की मौत हुई, वह अपनी कार में बुरी तरह फंस गया था। जब तक उसे निकालकर अस्पताल ले जाया जाता, अस्पताल में डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दोनों कारों को जब्त कर लिया है और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। मामले की पुष्टि करते हुए डीसीपी वेस्ट विचित्र वीर ने बताया कि पुलिस को कल शाम करीब 5:49 बजे कार एक्सीडेंट की सूचना मिली थी।

पुलिस ने जांच शुरू की

बता दे कि पुलिस टीम पहुंची तो दो कारें दुर्घटनाग्रस्त हालत में मिलीं। एक थी हुंडई की एलांट्रा और दूसरी थी टोयोटा इटियोस। हुंडई कार की ड्राइवर सीट पर एक व्यक्ति मृत पाया गया, जिसकी पहचान मानसरोवर गार्डन निवासी वंश जोली के रूप में हुई। दूसरे कार सवार की पहचान राजेश अरोड़ा के रूप में हुई, जो पुलिस को वहां मौजूद मिला। मामले की जांच के लिए तुरंत क्राइम टीम और फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया। यह हादसा बीसीडी चौक कीर्ति नगर थाना क्षेत्र में हुआ। एफआईआर दर्ज कर ली गई है। सीसीटीवी फुटेज के जरिए भी हादसे की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़े:
SHARE
- Advertisement -
Nidhi Jha
Nidhi Jha
Journalist, India News, ITV network.
RELATED ARTICLES

Most Popular