इंडिया न्यूज, गुरुग्राम। भारत विकास परिषद की कल्पना चावला शाखा के शपथ ग्रहण समारोह में महिलाओं की अस्मिता पर प्रहार करने वालों के खिलाफ आक्रोश दिखा। नूपुर शर्मा के खिलाफ बोलने वालों पर यहां कड़ी कार्रवाई की भी मांग की गई।
यहां सेक्टर-4 स्थित वैश्य धर्मशाला के सभागार में सम्पन्न हुए भारत विकास परिषद कल्पना चावला शाखा के शपथ ग्रहण समारोह नुपुर शर्मा के बयानों को लेकर मंच से कहा गया कि नारी समाज को गौरवान्वित कर सजग रहने वाली महिला नुपुर की जीभ काटने वाले को एक करोड़ रुपये नगद की बात करने वालों के बाद ऐसी घोषणा करने वाले तत्वों की बैंक खातों की जांच तो होनी ही चाहिए। नारी जो जगत जननी है, उसके खिलाफ अमर्यादित, अनर्गल बातें कहने वाले तत्वों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया जाना चाहिए। हां, अगर नुपुर शर्मा ने कहीं कोई गलती की है तो कानून अपना काम करेगा।
भारत विकास परिषद की कल्पना चावला शाखा के शपथ ग्रहण समारोह में जहां देश धर्म की रक्षार्थ सर्वस्व न्यौछावर किए जाने का संकल्प लिया गया, वहीं समाज के फिरकापसंद तत्वों को चिन्हित कर उनकी राष्ट्र विरोधी ताकतों का पदार्फाश करने का फैसला लिया गया। शपथ ग्रहण समारोह के आयोजन में शाखा की सचिव अनु आनन्द, आदर्श आर्या, राजीव मित्तल, अमित गुप्ता, नीरज अग्रवाल, अर्चना गेरा, प्रिया पुष्करणा, अनुपमा, कुसुम अग्रवाल, रीना अरोरा, बीएल अग्रवाल, स्वाति गुप्ता का योगदान सराहनीय रहा।
शपथ ग्रहण समारोह के आयोजन पर सर्वप्रथम वन्देमातरम का सामूहिक गान किया गया। गणेश वन्दना और सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियों में आराध्या, चाहत, वर्तिका, विरूधा, वरहा, गौरांश और रिधिका शर्मा के अलावा आदर्श आर्या, प्रिया पुष्करणा, कुसुम अग्रवाल ने दो नाटकों की प्रस्तुति की।
इस अवसर पर परिषद के प्रान्तीय अध्यक्ष महेन्द्र कुमार, प्रान्तीय संगठन मंत्री अरूण गोयल, प्रान्तीय कोषाध्यक्ष अनिल बंसल चार्टर्ड अकाउंटेंट, प्रान्तीय महासचिव आरबी यादव, जिला अध्यक्ष रिषी अग्रवाल, प्रदीप जैन, जिला सचिव डा. डीपी गोयल, जिला महिला संयोजिका सीमा आहुजा, रेवाड़ी से प्रदीप समेत शाखा से जुड़े सदस्य उपस्थित रहे।
नए सदस्यों की परिचय श्रृंखला में बीएल अग्रवाल, चेतन शर्मा, सुरेन्द्र मनचन्दा, महेश नागपाल, स्वाति गुप्ता, दीपा आनन्द गर्ग, सुरेन्द्र मनचन्दा, बबीता सैनी, डा. नवीन कुमार, अर्चना अग्रवाल, पूनम, सचिन मित्तल, प्रशान्त कुमार समेत अनेकों सदस्यों को राष्ट्रहित सर्वोपरि को ध्यान मे रखते हुए संस्था के प्रान्तीय अध्यक्ष महेन्द्र कुमार ने शपथ दिलाई और संकल्प कराया।
परिषद की अन्य शाखाओं से शहीद भगत सिंह शाखा से अध्यक्ष डा. मनदीप गोयल, महाराणा प्रताप शाखा अध्यक्ष मुकेश सिंघल, गुरू द्रोणाचार्य शाखा अध्यक्ष सन्दीप गुप्ता, सचिव रोहताश गुप्ता, चाणक्य शाखा अध्यक्ष परीक्षित वत्स, सचिव सचिन कुमार, निशी सिंघल, भावेश गर्ग, गुरुग्राम शाखा से प्रवेश गर्ग ने शिरकत की।