India News(इंडिया न्यूज): दिल्ली परिवहन निगम के बस चालक को डीटीसी स्टैंड पर बस नहीं रोकना महंगा पड़ गया. ड्राइवर पर सख्त एक्शन लेते हुए उसे सस्पेंड कर दिया गया है. आपको बता दें, कि इसकी सूचना सीएम अरविंद केजरीवाल तक पहुंचने के बाद उन्होंने इस लापरवाही पर सख्त एक्शन ले लिया. सीएम अरविंद केजरीवाल ने इस घटना की जानकारी मिलने के बाद ट्विटकर महिला यात्रियों को भरोसा दिया कि आरोपी ड्राइवर के खिलाफ हम सख्त कार्रवाई करने जा रहे हैं.
सीएम अरविंद केजरीवाल के ट्वीट के बाद अधिकारी एक्शन में आए और ड्राइवर की पहचान के लिए मुहीम तेज कर दी गई. बस ड्राइवर की पहचान होने के बाद त्तकाल एक्शन लेते हुए उसे सस्पेंड करप दिया गया. इस घटना के बाद से डीटीसी में काम करने वाले बस ड्राइवर और कंडक्टर सकते में हैं और अपने के प्रति जागरुक नजर आ रहे है.
ये था मामले-
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने स्टॉप पर बस न रोकने की घटना को काफी गंभीरता से लिया. बस नहीं रोकने को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने खुद ही चेतावनी देते हुए एक वीडियों शेयर किया है. वीडियों में देखा जा सकता है महिलाए एक बस स्टॉप पर खड़ी होकर बस की इंतजार कर रही है, इसी दौरान एक हल्के लाल रंग की बस आती है, बस को देखकर महिलाए बस को रोकने के लिए इशारा करती है.
महिलाओं को देखकर बस नहीं रोकने वाले ड्राइवर पर होगी कार्रवाई, केजरीवाल ने ट्वीट किया वीडियो
ड्राइवर बस को रोकता है, और आगे की दरवाजा खोलता है जिससे एक शख्स बस से उतर कर बाहर आ जाता है. जिसके बाद यह बस बिना महिलाओं को उसके बैठाए चली जाती है, बस स्टॉप पर खड़ी महिलाएं बस ड्राइवर के इस रवैये को देखकर दंग रह जाती हैं.