इंडिया न्यूज, नई दिल्ली Delhi metro news : डीएमआरसी ने दिल्ली मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों को मेट्रो मास्टर बनने की सलाह दी है। गौरतलब है कि दिल्ली मेट्रो राजधानी के लाखों लोगों की लाइफ लाइन बन चुकी है। चाहे घूमने-टहलने जाना हो, आफिस जाना हो या शादी समारोह में जाना हो या सुगमता के साथ लंबी दूरी की यात्रा करनी हो। ऐसे हर किसी के लिए मेट्रो सबसे बेहतर साधन बन चुका है।
मगर अभी भी कई लोग दिल्ली मेट्रो में सफर करने के तौर तरीकों से पूरी तरह परिचित नहीं है। जिससे मेट्रो की छवि खराब हो रही हैं। इन समस्याओं को ध्यान में रखते हुए दिल्ली मेट्रो की ओर से एक वीडियो जारी किया गया है। उक्त वीडियो में मेट्रो में सफर करने वाले लाखों यात्रियों को मेट्रो मास्टर बनने की बात कही है। दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन ने अपने ट्विटर हैंडल सें एक वीडियो ट्वीट कर बताया है कि कैसे यात्री कुछ नियमों का पालन कर मेट्रो मास्टर बन सकते हैं।
मेट्रो के इस ट्वीट में लिखा गया कुछ नियम जो आपको ‘मेट्रो मास्टर’ बनाती हैं, जैसे- ट्रेन के फर्श पर न बैठें, मेट्रो के अंदर खाना-पीना न करें, तेज संगीत न बजाएं। मेट्रो के अंदर इसकी अनुमति नहीं है। इन निदेर्शों के साथ यह भी बताया गया है कि इन तीन दिशानिदेर्शों का पालन कर अच्छे यात्री का व्यवहार प्रदर्शन करें। इसी के साथ 23 सेकंड का एक वीडियो भी ट्वीट किया गया है। यह वीडियो यात्रियों से तौर-तरीकों का पालन कर बेहतर यात्रा का अनुभव करने का आग्रह किया है।
यह भी पढ़ें: बारिश, आंधी से दिल्ली-एनसीआर में तापमान में आई तेज गिरावट
यह भी पढ़ें: दिल्ली में गर्मी से राहत, इतने दिन रहेगी की बारिश
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube