India News (इंडिया न्यूज़) : राजधानी दिल्ली में बस से सफर करने वाले यात्रियों के लिए सुकून देने वाली खबर है। सामने आई जानकारी के अनुसार, दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) बस में सफर करने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए इलेक्ट्रॉनिक टिकट मशीन (ईटीएम) का उपयोग जल्द शुरू किया जाएगा। इससे यात्रिओं को सुविधा यह होगी कि आसानी से वो अपनी यात्रा के लिए टिकट ले सकेंगे। इस व्यवस्था के लागू होने से बसों में नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (एनसीएमसी) सुविधा लागू करने में मदद मिलेगी। ऐसे में बस से यात्रा करने वाले यात्रियों को टिकट लेने के लिए दिक्क्तों का सामना नहीं करना पड़ेगा।
बता दें, वर्तमान समय में डीटीसी बसों के अंदर ईटीएम नहीं लगे हैं। यहां अभी पेपर टिकटिंग की ही व्यवस्था उपलब्ध है। वहीं, क्लस्टर बसों में करीब 70 फीसदी से अधिक ईटीएम व्यवस्था है। मिली जानकारी के अनुसार, इस साल के अंत तक बसों में ईटीएम से टिकटिंग सुविधा शुरू करने का लक्ष्य रखा गया है। डीटीसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी दी है कि इसे लेकर टेंडर जारी किया गया था। उन्होंने यह भी कहा कि इस व्यवस्था का जल्द ही यात्री सुविधा ले सकेंगे।
इसके अलावा मोबाइल एप से ऑनलाइन टिकट और रियायती दैनिक व मासिक पास की खरीद को भी इसमें शामिल किया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक, ईटीएम मशीन पिंक टिकट भी जारी करेगी। जिससे महिलाएं अपने गंतव्य तक निशुल्क यात्रा कर सकेंगी।ऐसे में यात्रियों को अलग से स्मार्ट कार्ड रखने और पेपर टिकट लेने की आवश्यकता नहीं होगी। बता दें, अभी तक यह सुविधा केवल मेट्रो में ही उपलब्ध है।
also read ; दिल्ली : जेपी नड्डा से मिलने पहुंचे रमेश बिधूड़ी ; लोकसभा में दानिश अली को कहा था अपशब्द