India News (इंडिया न्यूज): भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (Indian Meteorological Department) ने कहा कि रविवार (sunday) को दिल्ली (delhi) के कई हिस्सों में धूल भरी आंधी और हल्की बारिश हुई, जिससे पारा मौसम के औसत से दो डिग्री कम यानी 27.4 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। इसमें कहा गया है कि रविवार की सुबह दिल्लीवासियों के लिए सुखद रही और न्यूनतम तापमान सामान्य से चार डिग्री कम 21.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
‘ऐसा था कल का मौसम’
वहीं कल के मौसम का हाल बताते हुए मौसम विभाग (Meteorological Department) ने बताया कि कल यानी सोमवार (Monday) को 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज गति से हवाएं चलेगी आंशिक रुप स बादल छाए रहेंगे. अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 38 और 23 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. वही शनिवार को न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 35.1 डिग्री दर्ज किया गया.
हमारे यहां सबसे बेकाबू प्रेस, फिर भी हमारी रैंकिंग आफगानिस्तान से नीचे- एस. जयशंकर
‘सबसे गर्म महीना रहा मई’
आपको बता दें कि पिछले दो हफ्तों में एक के बाद एक पश्चिमी विक्षोभ के कारण दिल्ली में अब तक प्री-मॉनसून अवधि – 1 मार्च से 31 मई तक 200 प्रतिशत से अधिक बारिश हुई है. दिल्ली में पिछले 15 दिनों से बादल छाए हुए मौसम और छिटपुट बारिश हो रही है, जो साल के इस समय के दौरान एक बेहद ही कम देखई जाने वाली घटना है. गौरतलब है कि मई ऐतिहासिक रूप से 39.5 डिग्री सेल्सियस के औसत अधिकतम तापमान के साथ दिल्ली के लिए सबसे गर्म महीना रहा है.