होम / After watching 70 CCTV camera footage, it was found that the minor is a 15-year-old thief 70 सीसीटीवी कैमरा फुटेज देखने के बाद पता चला नाबालिग 15 वर्षीय है चोर

After watching 70 CCTV camera footage, it was found that the minor is a 15-year-old thief 70 सीसीटीवी कैमरा फुटेज देखने के बाद पता चला नाबालिग 15 वर्षीय है चोर

• LAST UPDATED : March 19, 2022

After Watching 70 CCTV Camera Footage, It was Found That the Minor is a 15-Year-Old Thief. 70 सीसीटीवी कैमरा फुटेज देखने के बाद पता चला नाबालिग 15 वर्षीय है चोर

इंडिया न्यूज,नई दिल्ली ।

After watching 70 CCTV camera footage, it was found that the minor is a 15-year-old thief. : महंगी चीजें चोरी हो रही के बारे जब कैमरे के फुटेज देखे गए तो पता चला की नाबालिग 15 वर्षीय ही चोर है । उत्तरी दिल्ली के नेहरू विहार और आसपास के इलाकों में छात्रों को निशाना बनाकर उनके कमरों पर चोरियां हो रही थीं।

आरोपी लैपटॉप के अलावा उनके दूसरी कीमती इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स चोरी कर रहा था। तिमारपुर थाना पुलिस ने इसकी पड़ताल की। करीब 70 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच के बाद पुलिस को पता चला कि इन सभी वारदातों को पीछे 15 वर्षीय एक नाबालिग लड़का है।

पुलिस ने आरोपी को एक लैपटॉप चोरी करने के बाद रंगे हाथों दबोच लिया। उसके पास से दो लैपटॉप, एक घड़ी और छोटी लोहे की रॉड बरामद हुई। जिसकी मदद से आरोपी कमरे का ताला तोड़ देता था।

पूछताछ के दौरान नाबालिग ने बताया कि वह चोरी का माल चमन विहार, लोनी निवासी अक्षय (25) को बेच देता है। पुलिस ने लोनी से उसे भी गिरफ्तार कर लिया।

उसके पास से पांच लैपटॉप, एक टैबलेट और एक स्मार्ट वॉच बरामद हुई। दोनों से पूछताछ के बाद पुलिस को एक अन्य आरोपी मुजीब की तलाश है। उत्तरी जिला के पुलिस उपायुक्त सागर सिंह कलसी ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से तिमारपुर के नेहरू विहार इलाके और आसपास के एरिया में छात्रों को निशाना बनाकर दिनदहाड़े उनके कमरों में चोरी की घटनाएं हो रही थीं।

छात्र जब क्लास के लिए कमरे का ताला लगाकर निकलते तो कोई उनके कमरे का ताला तोड़कर लैपटॉप और दूसरे कीमती सामान को चोरी कर रहा था।

इलाके में हो चुकी है दर्जनों वारदात After watching 70 CCTV camera footage, it was found that the minor is a 15-year-old thief.

इलाके में इस तरह की दर्जनों वारदातें हो चुकी थीं। पुलिस लगातार आरोपी की तलाश कर रही थी। इसी कड़ी में जांच करते हुए पुलिस ने करीब 70 सीसीटीवी कैमरों की जांच की। छानबीन के दौरान पुलिस को पता चला कि एक बेहद कम उम्र का लड़का कंधे पर बैग टांग कर जा रहा है। उसी फुटेज की जांच करते हुए पुलिस 14 मार्च को आरोपी लड़के के घर पहुंच गई और उसे दबोच लिया। पूछताछ के दौरान उसने चोरी करने की बात स्वीकार कर ली। आरोपी के पास से चोरी में इस्तेमाल औजार भी बरामद हो गए।

आरोपी के पकड़े जाने के बाद पुलिस ने एरिया में 17 वारदातें सुलझाने का दावा किया है। लड़के से पूछताछ के बाद पुलिस ने माल के खरीदार अक्षय को दबोच लिया। नाबालिग ने बताया कि वह सभापुर निवासी मुजीब नामक शख्स भी माल बेचता था। पुलिस ने उसके ठिकानों पर छापेमारी की तो वह गायब मिला। पुलिस उसकी तलाश में छापेमारी कर रही है।

After watching 70 CCTV camera footage, it was found that the minor is a 15-year-old thief.

READ MORE :Case registered against Chairman Mushtaq Ahmed and 18 others in Jammu and Kashmir Bank loss case जम्मू कश्मीर बैंक नुकसान मामले में चेयरमैन मुश्ताक अहमद व अन्य 18 के खिलाफ मामला दर्ज

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox