इंडिया न्यूज, नई दिल्ली। पूर्व भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष व किसान कल्याण परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधीर त्यागी ने ‘अग्निपथ भर्ती योजना’ का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि अग्निपथ स्कीम को लेकर एक ओर जहां देश के युवा खुशी का इजहार कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर कुछ राजनीतिक दल युवाओं को बहका कर धरना-प्रदर्शन और आगजनी कराने में जुट हुए हैं।
भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष और किसान कल्याण परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधीर त्यागी ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अग्निपथ स्कीम के तहत युवाओं को रोजगार देने की अहम पहल की है। इससे एक ओर जहां सेना के बजट में इजाफा होगा, वहीं दूसरी ओर भारतीय सेना युवा शक्ति से लवरेज होगी। उन्होंने कहा कि इस स्कीम के तहत कुछ ही वर्षों में भारतीय सेना दुनिया की सबसे बड़ी सेना के रूप में मुकाम हासिल कर सकती है।
4 वर्ष सेना में योगदान देने के बाद उन युवाओं को पीएसयू या पुलिस भर्ती में वरीयता दी जाएगी। उनका कहना है कि इस स्कीम के तहत युवाओं में देश रक्षा की भावना जागृत होगी और इसके साथ ही बेरोजगारी पर भी अंकुश लगेगा। त्यागी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस पहल का जोरदार स्वागत पूरे देश में किया जा रहा है 4 साल तक सर्विस देने के बाद 25 प्रतिशत अग्नि वीरों को सेना में जगह मिलेगी।
त्यागी ने कहा कि अग्निपथ भर्ती योजना युवाओं के लिए मील का पत्थर साबित होगी और इसके साथ ही उनका भविष्य भी सवरेगा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के उस बयान का तारीफ करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 4 वर्षों तक सेना में सेवा देने के बाद उन जवानों को उत्तर प्रदेश पुलिस की भर्ती में वरीयता देंगे। जिससे उनका भविष्य और भी उज्जवल होगा।
त्यागी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसान और जवान को मजबूत करने के लिए दृढ़ इच्छाशक्ति से काम कर रहे हैं। जिसका सीधा लाभ किसानों और जवानों को मिल रहा है। इस मौके पर किसान कल्याण परिषद के राष्ट्रीय महासचिव शत्रुघ्न त्रिपाठी मुख्य रूप से उपस्थित रहे और उन्होंने कहा कि अग्निपथ भर्ती योजना भारत को सशक्त बनाएगी।
Also Read : प्रशासन ने अग्निपथ योजना के विरोध को देखते हुए धारा-144 लगाया
Connect With Us : Twitter | Facebook