होम / AIIMS Cyber Attack: साइबर अटैक में बड़ा खुलासा, हांगकांग की दो ई-मेल आईडी से हुआ था हमला

AIIMS Cyber Attack: साइबर अटैक में बड़ा खुलासा, हांगकांग की दो ई-मेल आईडी से हुआ था हमला

• LAST UPDATED : December 6, 2022
AIIMS Cyber Attack:

AIIMS Cyber Attack: दिल्ली AIIMS सर्वर हैकिंग मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है। सूत्रों से पता चला है कि हांगकांग की दो ई-मेल आईडी से अस्पताल के सर्वर पर साइबर अटैक हुआ था। इस मामले में दोनों ई-मेल का आईपी एड्रेस पता कर लिया गया है जिसमें चीन की भूमिका नज़र आ रही है।

इस दिन हुआ था मामला 

आपको बता दें कि 23 नवंबर को एम्स के सर्वर पर साइबर हमला हुआ था। जिसके चलते अस्पताल के सभी कंप्यूटर का एंटी वायरस लाइसेंस खत्म हो गया साथ ही अस्पताल के चार सर्वर, दो एप्लीकेशन सर्वर, एक डाटाबेस और एक बैकअप सर्वर प्रभावित हुए।

मेल आईडी का आईपी एड्रेस आया सामने 

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की इंटेलिजेंस फ्यूजन स्ट्रैट्रिक ऑपरेशंस (आईएफएसओ) ने मामले में जांच कर हांगकांग की दो ई-मेल आईडी का भड़ाफोड़ कर इनका आईपी एड्रेस पता लगाया है। इनमें एक मेन मेल आईडी का आईपी एड्रेस 146.196.54.222 है और पता ग्लोबल नेटवर्क, फ्रांसिट लिमिटेड रोड डी/3 एफ ब्लाक-2, 62 युआन रोड हांगकांग -00852 है।

ये भी पढ़ें: अब पैसों की कमी से अधूरा नहीं रहेगा पढ़ाई का सपना, जानें कैसे

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox