Friday, July 5, 2024
HomeDelhiदिल्ली -एनसीआर में बढ़ते आई फ्यू के खतरे पर बोले AIIMS के...

India News (इंडिया न्यूज़) :देशभर में आई फ्यू यानी कंजंक्टिवाइटिस का कहर देखने को मिल रहा है। दिल्ली AIIMS के डॉक्टर्स की माने तो राजधानी में इसके रोजाना 100 से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं । बता दें,कंजंक्टिवाइटिस को “पिंक आई” के रूप में भी जाना जाता है। यह एक ऐसा संक्रमण है, जो कंजंक्टिवा की सूजन की वजह बनता है। मालूम हो, कंजंक्टिवा क्लियर लेयर होती है, जो आंख के सफेद भाग और पलकों की आंतरिक परत को कवर करती है। अब आई फ्यू पर AIIMS के डॉक्टर जीवन सिंह टिटियाल ने चौकाने वाली बात कही है। उनके अनुसार देखने से नहीं बल्कि छूने से फैलता है आई फ्यू।

देखने से नहीं बल्कि छूने से फैलता है आई फ्यू- डॉ जीवन सिंह टिटियाल

दिल्ली- एनसीआर में आई फ्यू के बढ़ते खतरे को देखते हुए एम्स के आरपी ​​सेंटर फॉर ऑप्थेल्मिक साइंसेज के चीफ डॉ जीवन सिंह टिटियाल ने ये मौसमी फ्लू है। कंजंक्टिवाइटिस हर साल बरसात के मौसम में लोगों को काफी मात्रा में ये बीमारी होती है। ये बीमारी अपने आप 1-2 हफ्ते में ठीक हो जाती है। ये किसी को देखने से नहीं फैलता है बल्कि छूने से फैलता है।

आई फ्यू के लक्षण

लालपन
सूजन
खुजली
जलन
रोशनी के प्रति संवेदनशीलता
सफेद चिपचिपा पदार्थ निकलना
सामान्य से अधिक आंसू आना

आई फ्यू से ऐसे करें बचाव

-हाथों की स्वच्छता बनाए रखें और अपने हाथ बार-बार धोएं, दूषित हाथों के कारण ही कंजंक्टिवाइटिस फैलता है।
-आंखों के मेकअप और तौलिये जैसी निजी वस्तुओं को साझा करने से बचें।
-आंखों के लिए इस्तेमाल होने ब्यूटी प्रोडक्ट को एक्सपायर होने की बाद इस्तेमाल न करें।
-अपने तकिए के कवर को बार-बार बदलें।
-अपने तौलिये को बार-बार धोएं और साफ कपड़े पहनें।
-चूंकि कंजंक्टिवाइटिस संक्रामक है, इसलिए जिन लोगों को आई फ्लू है, उनके साथ करीब जाने से बचें।

SHARE
- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular