AIIMS Food:
नई दिल्ली: दिल्ली के एम्स से एक ऐसा वाक्य सामने आया है जिसने देश के होश उड़ा दिए हैं। यहां पर डॉक्टरों को मिलने वाले खाने को लेकर बवाल मचा हुआ है। एम्स के अंदर मेस की कुछ ऐसी तस्वीर सामने आई हैं जिसके बाद इसके जिम्मेदार सवालों के घेरे में हैं।
दरअसल, एम्स के अंदर खाने को लेकर डॉक्टरों ने देर रात हंगामा किया। डॉक्टरों ने जिम्मेदारों पर कई आरोप भी लगाए हैं। डॉक्टरों ने मेस की हालत को लेकर आरोप लगाते हुए कहा कि इसे देखकर कोई भी खाना खाने की हि्म्मत नहीं जुटा सकता। डॉक्टरों ने अनियमितता का आरोप भी लगाया है।
एम्स के डॉक्टरों का आरोप है कि मेस में साफ-सफाई का ध्यान नहीं रखा जा रहा है। मेस की कई तस्वीरें भी सामने आई हैं जिनमें सब्जियां सड़ी हुई दिख रही हैं। वहीं साफ-सफाई का आलम भी बदतर नज़र आ रहा है। एम्स के डायरेक्टर डॉ. रणदीप गुलेरिया को इस मामले से अवगत भी कराया गया है। मामले में कहा गया है कि एफएसएसएआई ने 10 अगस्त को मेस का औचक निरीक्षण किया था, इस दौरान खाने की वस्तुओं में कीड़े पाए गए।
ये भी पढ़ें: स्कूल ने EWS कोटे के तहत छात्रों को नहीं दिया एडमिशन, रद्द हुई मान्यता