Air India Urination Case: एअर इंडिया की पेशाब कांड के आरोपी शंकर मिश्रा ने एक नया दावा किया है। जिसमें शंकर मिश्रा ने अदालत में सुनवाई के दौरान अपने बचाव में एक तर्क दिया। आपको बता दे शंकर मिश्रा ने कहा कि उसने महिला पर पेशाब नहीं किया, बल्कि महिला ने खुद ही पेशाब किया था। बता दें कि इस पर कोर्ट में जज ने भी आरोपी मिश्रा के वकील से कड़े सवाल किए और कहा कि फ्लाइट में एक तरफ से दूसरी तरफ जाना नामुमकिन नहीं है।
आपको बता दे जानकारी के अनुसार, फ्लाइट में पेशाब करने के मामले पर जब सुनवाई शुरू हुई तो आरोपी शंकर मिश्रा के वकील ने तर्क दिया कि महिला की सीट तक पहुंचना मुमकिन नहीं था, क्योंकि महिला की सीट ब्लॉक थी। वकील ने कोर्ट को ये भी बताया कि महिला ने खुद ही अपने ऊपर पेशाब कर लिया था, क्योंकि उसे इनकॉन्टिनेंस नाम की बीमारी है। इसके पीछे तर्क देते हुए उन्होंने कहा कि वो एक कथक डांसर हैं और 80 फीसदी कथक डांसर्स के साथ ये समस्या होती है।
इसके बाद सेशंस कोर्ट के जज ने टिप्पणी करते हुए कहा कि ये बिल्कुल भी नामुमकिन नहीं है कि कोई पैसेंजर फ्लाइट में एक साइड से दूसरी साइड जा सकता है। मैंने भी फ्लाइट में यात्रा की है और मुझे पता है कि किसी भी लाइन में बैठा शख्स किसी भी दूसरी सीट पर जा सकता है। इसके बाद जज ने फ्लाइट में सीटिंग का डायग्राम मांगा।
ये भी पढ़े: दुकान से वापस आ रहे पिता-पुत्र के साथ हुई लूट, जांच में जुटी पुलिस