Saturday, July 6, 2024
HomeDelhiAir Pollution: दिल्ली-एनसीआर की हवा हुई फिर जहरीली, एनसीआर में लगी GRAP-3

Air Pollution:

Air Pollution: दिल्ली-NCR में फिर से हवा की गुणवत्ता खराब हो रही है। बता दे यहां पिछले कुछ दिनों से एयर क्वालिटी इंडेक्स में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। दरअसल वायु प्रदूषण बढ़ता देख केंद्र सरकार के वायु गुणवत्ता आयोग ने शुक्रवार को दिल्ली-NCR में चरणबद्ध प्रतिक्रिया कार्रवाई योजना के तीसरे चरण के तहत प्रतिबंधों को लागू करने का निर्देश दिया है। आपको बता दे अधिकारियों ने बताया कि इसके तहत गैर-जरूरी निर्माण और विध्वंस कार्यों पर प्रतिबंध लग जाएंगे।

बता दे दिल्ली में 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक शुक्रवार को 399 दर्ज किया गया है। जो गंभीर श्रेणी से सिर्फ दो पायदान नीचे है। ग्रैप पर उप-समिति ने एक समीक्षा बैठक में कहा कि एक्यूआई के शांत हवाओं और स्थिर वायुमंडलीय स्थितियों के कारण गंभीर श्रेणी में आने की संभावना है। इसने दिल्ली-एनसीआर में अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से प्रदूषण विरोधी योजना के तीसरे चरण के तहत प्रतिबंधों को लागू करने का निर्देश दिया।

 

ये भी पढ़े: 55 साल के व्यक्ति पर ब्लैक-व्हाइट फंगस ने किया अटैक, नोएडा की लैब से हुई फंगस की पुष्टि

SHARE
- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular