India News(इंडिया न्यूज), Delhi Air Pollution: : राजधानी में हवा की गुणवत्ता खराब श्रेणी में बनी हुई है। हवाओं की दिशा बदलने और गति कम होने से कई इलाकों की हवा बेहद खराब श्रेणी में पहुंच गई है। शुक्रवार को दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 261 दर्ज किया गया, जो खराब श्रेणी में है। वहीं, सोमवार के मुकाबले सूचकांक में पांच की बढ़ोतरी हुई है। आज दिल्ली में AQI 300, नोएडा में 303 और गुरुग्राम में 203 दर्ज किया गया है। दिल्ली और नोएडा की हवा बेहद खराब है जबकि गुरुग्राम की हवा कुछ हद तक ठीक है।
आपको बता दें कि शून्य से 50 के बीच AQI को अच्छा, 51 से 100 को औसत, 101 से 200 को मध्यम, 201 से 300 को खराब, 301 से 400 को बहुत खराब और 401 से 500 को गंभीर माना जाता है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, दिल्ली में हवा की गति और रात के तापमान में गिरावट के कारण शहर की वायु गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में पहुंच गई है। उन्होंने कहा कि महीने के अंत तक हवा की गुणवत्ता बेहद खराब रहने की आशंका है। वायु गुणवत्ता पूर्व चेतावनी प्रणाली के मुताबिक अभी खराब हवा से राहत मिलने के आसार कम ही हैं।
वहीं, त्योहारों को देखते हुए दिल्ली में प्रदूषण और बढ़ने की आशंका है। नोएडा हो या दिल्ली या फिर पूरे NCR का इलाका हर जगह सांस लेना खतरनाक हो गया है।
इसे भी पढ़े: Delhi में 2 दिन तक ट्रैफिक डायवर्जन, घर से निकलने से पहले पढ़ें वरना…
इसे भी पढ़े: दिल्ली में गिरने लगा पारा, जानें क्या है आज के मौसम का अपडेट