Air Pollution News: पिछले कई दिनों से देश के ज्यादातर हिस्सों में बारिश हो रही थी। बता दे कि अब बारिश का दौर थम चुका है। और बारिश थमते ही दिल्ली-NCR की हवा में बदलाव नजर आने लगा है। आपको बता दे बारिश बंद होने से हवा पर इसका प्रभाव दिखना शुरू हो गया है।
दरअसल पिछले 24 घंटे में हवा की सेहत बिगड़ कर औसत श्रेणी में पहुंच चुकी है। जिसमें सबसे बुरी हवा नोएडा की है। जो कि 188 एक्यूआई के साथ दर्ज की गई है। वहीं एक्यूआई 143 के साथ दिल्ली का औसत श्रेणी में दर्ज की गई है।
आपको बता दें कि वायु मानक एजेंसियों का पूर्वानुमान है कि आने वाले 3 दिनों तक औसत श्रेणी में ही बनी रहेगी। केंद्र की संस्था सफर के अनुसार बीते 24 घंटे में 2.5 माइक्रोमीटर से बड़े कणों की pm 10 में 58 परसेंट हिस्सेदारी रही है। पीएम 10 का स्तर 115 और पीएम 2.5 का स्तर 52 माइक्रोग्राम प्रतिघन मीटर रिकोर्ड हुआ है। सफर का पूर्वानुमान है कि हवा की रफ्तार अगले 3 दिनों तक 12 किलोमीटर प्रतिघंटा तक रहेगी। इसके साथ ही वायु गुणवत्ता खराब श्रेणी में बनी रहेगी।
दिल्ली में 143 एक्यूआई
गाजियाबाद में 167 एक्यूआई
फरीदाबाद में 161 एक्यूआई
नोएडा में 188 एक्यूआई
ग्रेटर नोएडा में 180 एक्यूआई
गुरुग्राम में 120 एक्यूआई
ये भी पढ़े: बगैर हेलमेट और शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों की सामत, छात्रों की होगी काउंसलिंग