होम / 8 से 10 सितंबर तक सुप्रीम कोर्ट को छोड़ बाकी सभी मेट्रो स्टेशन रहेंगे खुले ; डीएमआरसी ने दी जानकारी

8 से 10 सितंबर तक सुप्रीम कोर्ट को छोड़ बाकी सभी मेट्रो स्टेशन रहेंगे खुले ; डीएमआरसी ने दी जानकारी

• LAST UPDATED : September 7, 2023

India News (इंडिया न्यूज) : जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान 9 और 10 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन पर यात्रियों को आवागमन अनुमति नहीं होगी। दिल्ली मेट्रो के अधिकारियों ने यह जानकारी दी है। बता दें, अधिकारियों ने बुधवार को कहा कि जी20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर 8-10 सितंबर को दिल्ली मेट्रो नेटवर्क की सभी लाइनों पर टर्मिनल स्टेशनों से मेट्रो सेवाएं सुबह 4 बजे से शुरू होंगी।

सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन रहेगा बंद

बता दें, डीएमआरसी ने देर रात कहा कि सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन को छोड़कर सभी मेट्रो स्टेशन आठ से 10 सितंबर तक आम जनता के लिए खुले रहेंगे। सुरक्षा कारणों से नौ और 10 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन पर यात्रियों को चढ़ने या उतरने की अनुमति नहीं होगी। मालूम हो, सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन प्रगति मैदान में विशाल शिखर सम्मेलन स्थल के पास का निकटतम मेट्रो स्टेशन है।

डीएमआरसी ने दिया निर्देश

DMRC ने यह भी जानकारी दी है कि सुरक्षा एजेंसियों के निर्देश पर अति विशिष्ट लोगों (वीवीआईपी) के प्रतिनिधिमंडलों की आवाजाही को सुविधाजनक बनाने के लिए नौ और 10 सितंबर को नयी दिल्ली जिले में कुछ स्टेशनों पर प्रवेश या निकास को संक्षिप्त अवधि के लिए रोका जा सकता है। DMRC ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट, पटेल चौक और आर के आश्रम मार्ग मेट्रो स्टेशनों पर पार्किंग सुविधाएं आठ सितंबर को सुबह चार बजे से 11 सितंबर को दोपहर तक बंद रहेंगी। आगामी जी20 शिखर सम्मेलन के लिए आम जनता, पुलिस कर्मियों एवं सुरक्षा, कानून व्यवस्था और यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए तैनात अन्य सहायक एजेंसियों के कर्मचारियों की आवाजाही को सुविधाजनक बनाने के वास्ते मेट्रो सेवाओं को जल्दी शुरू करने का कदम उठाया गया है।

also read ; DELHI : कल से 4 दिन तक स्कूल बंद, शिक्षको को दिल्ली छोड़ने की अनुमति नहीं

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox