Friday, July 5, 2024
HomeDelhiG -20 शिखर सम्मेलन के अतिथियों के स्वागत की सभी तैयारियां हुई...

India News (इंडिया न्यूज़): देश की राजधानी दिल्ली में जी- 20 का आयोजन होना है। जिसका कार्यक्रम स्थल प्रगति मैदान निर्धारित है। 9 सितंबर – 10 सितंबर को जी-20 सम्मेलन होना है। G-20 Summit को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो गई है, इसकी जानकरी खुद दिल्ली सीएम अरविन्द केजरीवाल ने दी है। बता दें, अरविंद केजरीवाल ने आज यानि शुक्रवार को कहा है कि देश की राजधानी में जी20 शिखर सम्मेलन में शिरकत करने आ रहे अतिथियों के स्वागत की सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं और उपराज्यपाल वी के सक्सेना इन तैयारियों का नेतृत्व कर रहे हैं।

 केजरीवाल ने ट्वीट कर दी जानकारी

बता दें, केजरीवाल ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा,”जी20 के अतिथियों के स्वागत के लिए सभी तैयारियां हो चुकी हैं। सभी मंत्री जमीनी स्तर पर कार्य कर रहे हैं। माननीय उपराज्यपाल स्वयं इन प्रयासों का नेतृत्व कर रहे हैं।”प्रगति मैदान में नवनिर्मित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन केंद्र में आयोजित होने वाले जी20 शिखर सम्मेलन से पहले शहर की विभिन्न मुख्य सड़कों और अन्य महत्वपूर्ण इलाकों को नया रंग-रूप दिया गया है।

also read ;G-20 सम्मेलन से पहले दिल्ली की सड़कों को सजाने के लिए ढाई लाख गमले लगाए ; AAP 

SHARE
- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular