India News (इंडिया न्यूज़) : 1 सितंबर यानि आज शुक्रवार मुंबई में I.N.D.I.A (इंडिया) की बैठक हुई। इस बैठक में आम आदमी पार्टी ने भी हिस्सा लिया। सामने आई जानकारी के अनुसार, इन्डिया गठबंधन की बैठक में तीन प्रस्ताव पास किया गया। साथ ही एक कॉर्डिनेशन कमेटी बनाने का भी सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। बैठक में ‘जुडे़गा भारत, जीतेगा इंडिया’ थीम रखी गई। बैठक के बाद तमाम विपक्षी दलों के नेताओं ने सत्ता में मौजूद मोदी सरकार पर निशाना साधा। इस क्रम में बैठक में शामिल हुए दिल्ली सीएम अरविन्द केजरीवाल की भी प्रतिक्रिया सामने आई है। बता दें, दिल्ली सीएम अरविन्द केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाजपा पर निशाना साधा है।
INDIA गठबंधन की बैठक के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि ‘ये लोग अपने आप को भगवान से भी बड़ा समझने लगे हैं और जब कोई खुद को भगवान से भी बड़ा समझता है तो उसका पतन निश्चित होता है। अब सबको लग रहा है कि INDIA गठबंधन मोदी सरकार के पतन का कारण बनने वाला है। यहां जितने लोग आए हैं सब देश को बचाने के लिए आए हैं, कोई पद के लिए नहीं आया है।
इंडिया गठबंधन की बैठक में तीन प्रस्ताव पास किया गया। साथ ही एक कॉर्डिनेशन कमेटी बनाने का भी (India Mumbai Meeting) फैसला किया गया। कॉर्डिनेशन कमेटी में 13 सदस्य होंगे। जो प्रस्ताव पास हुए उनमें पहला प्रस्ताव है, हम आगामी लोकसभा चुनाव जहां तक संभव हो मिलकर लड़ने का संकल्प लेते हैं। विभिन्न राज्यों में सीट-बंटवारे की व्यवस्था तुरंत शुरू की जाएगी और आदान -प्रदान की सहयोगात्मक भावना के साथ जल्द से जल्द पूर्ण की जाएगी।
"We, the INDIA parties, hereby resolve to contest the forthcoming Lok Sabha elections together as far as possible. Seat-sharing arrangements in different states will be initiated immediately and concluded at the earliest in a collaborative spirit of give-and-take," reads the… pic.twitter.com/sfpmuqYVfC
— ANI (@ANI) September 1, 2023
दूसरा प्रस्ताव में सार्वजनिक चिंता और महत्व के मुद्दों पर देश के विभिन्न हिस्सों में जल्द से जल्द सार्वजनिक रैलियां आयोजित करने का संकल्प लेते हैं। तीसरे प्रस्ताव में विपक्ष ने निर्णय लिया है कि विभिन्न भाषाओं में जुडेगा भारत, जीतेगा इंडिया थीम के साथ अपनी संबंधित संचार और मीडिया रणनीतियों और अभियानों का समन्वय करने का संकल्प लेते हैं।