Amanatullah Khan Case:
नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्ला खान को शुक्रवार देर शाम एंटी करप्शन ब्यूरो ACB की टीम ने छापेमारी के बाद गिरफ्तार किया था। जिसके बाद उन्हें आज राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया। जहा ACB ने विधायक की 14 दिन की कस्टडी मांगी है।
दरअसल, शुक्रवार को ACB ने दिल्ली वक्फ बोर्ड से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले को लेकर खान के कई ठिकानों पर छापेमारी कर 24 लाख कैश और हथियार बरामद किए थे। खान के बिजनेस पार्टनर हामिद अली को भी दिल्ली के दक्षिण पूर्वी जिले की पुलिस ने आर्म्स एक्ट के मामले में गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तारी के बाद अमानतुल्लाह खान ने अपने बयान में कहा कि मेरे घर कुछ नहीं मिला, डराने और धमकाने की कोशिश की जा रही है। बता दें कि इस मामले की सुनवाई विशेष न्यायाधीश विकास ढुल्ल करेंगे।
ये भी पढ़ें: सौरभ भारद्वाज ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, BJP पर लगाया बड़ा आरोप