Amanatullah Khan Jail:
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान की आज राउज एवेन्यू कोर्ट में पेशी थी। जहां पर उन्हें एंटी करप्शन ब्यूरो यानी ACB टीम के लोगों ने राउज एवेन्यू कोर्ट के कमरा नंबर 606 में CBI के स्पेशल जज विकास ढुल के सामने पेश किया। इस मामले की पेशी करते वक्त CBI जज विकास ढुल ने नेता को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजने का फैसला सुनाया हैं।
कोर्ट में तीन बार हो चुकी हैं पेशी
आपको बता दें कि दिल्ली वक्फ बोर्ड में कथित अनियमितताओं और भ्रष्टाचार के आरोप में अमानतुल्लाह खान को 16 सिंतबर को गिरफ्तार किया गया था और इस मामले में जांच करते हुए विधायक को कोर्ट में अब तक तीन बार पेश किया जा चुका हैं।
इस दिन हुए थे गिरफ्तार
अमानतुल्लाह खान को 16 सितंबर को गिरफ्तार किया गया था जिसके चलते 17 सिंतबर को उन्हें अदालत में पेश किया गया था। तब ACB ने 14 दिन की रिमांड मांगी थी लेकिन कोर्ट ने आप विधायक को 4 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा था। इसके बाद 21 सितंबर को फिर से विधायक को कोर्ट में पेश किया गया जहां पर कोर्ट ने उन्हें 5 दिन की रिमांड पर भेजा और अब आज फिर से विधायक को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने का फैसला सुनाया गया हैं।
ये भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस का ‘मिशन तलाश’ हुआ सक्सेसफुल, एक साथ 132 लापता बच्चों को ढूंढा