India News(इंडिया न्यूज़) Amazon Manager Murder Case: दिल्ली में फिर एक दिल देहला देने वाली खबर सामने आ रही है। बता दे कि दिल्ली के भजनपुरा इलाके में एक युवक ने अमेजन के मैनेजर को मौत के घाट उतार दिया है। जानकारी के मुताबिक यह घटना दिल्ली के भजनपुरा इलाके में हुई जहां एक युवक ने अमेजन के मैनेजर को दर्दनाक मौत के घाट उतार दिया। आरोपित युवकों ने भजनपुरा की गली में स्कूटी और बाइक से पहुंचकर मैनेजर पर गोलियां बरसाईं और उसको मौत के घाट उतार दिया। जानकारी के मुताबिक घटना के तुरंत बाद हरप्रीत नाम का एक शक्स उसे अस्पताल ले गया, लेकिन दुख की बात यह है कि वहां उसको मृत घषित कर दिया गया।
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि हरमनप्रीत को सिर पर गोली मारी गई थी। हरमनप्रीत बाइक से अपने घर की ओर जा रहा था। उसी वक्त पांच युवक स्कूटी और बाइक पर आए और मैनेजर हरमनप्रीत को मौत के घाट उतार दिया।जानकारी के मुताबिक घटना के तुरंत बाद हरप्रीत नाम का एक शक्स उसे अस्पताल ले गया, लेकिन दुख की बात यह है कि वहां उसको मृत घषित कर दिया गया। मौत के तुरंत बाद पुलिस को जानकारी दिया गया जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक हरमनप्रीत की उम्र 36 साल थी और वह भजनपुरा की गली नंबर-1 में रहते थे। इस बता कि अभी खबर नहीं मिली है कि हरमनप्रीत को किस कारण मौत के घाट उतारा गया। पुलिस हत्यारों की ढूंढने में लगी हुई है।
दिल्ली पुलिस ने अमेजन मैनेजर हत्याकांड के मुख्य आरोपी माया को भी गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी बिलाल गनी उर्फ मल्लू पुत्र मो. शाद निवासी बी-241/6, गली नंबर 19/20, सुभाष मोहल्ला, भजनपुरा का रहने वाला है। बिलाल गनी उर्फ मल्लू कुछ दिन पहले ही 18 साल का हुआ है। उसने दसवीं तक ही पढ़ाई किया है। गांजा पीने की आदत के कारण उनका उपनाम ‘मल्लू’ रखा गया। वह 5 भाई-बहनों में सबसे बड़ा है। वह उत्तरी घोंडा, भजनपुरा में एक वेल्डिंग की दुकान में काम करता है।
दिल्ली पुलिस ने Amazon के सीनीयर मैनजर हरप्रीत की हत्या मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित की पहचान बिलाल गनी उर्फ मल्लू के रूप में हुई है। बता दे कि इस पूरे घटना की जिम्मेदारी माया गैंग ने लिया है। इस मामले की कुल पांच आरोपित हैं जिनमें से पुलिस ने अब तक एक की ही गिरफ्तारी की है, जबकि माया समेत अन्य आरोपित अब भी फरार हैं।
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Delhi News : देश की राजधानी दिल्ली में मंगलवार से विशेष…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Delhi News : देश की राजधानी दिल्ली में फरीदाबाद जिले में…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Excise Policy Case: देश की राजधानी दिल्ली की एक अदालत ने…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Eating Non-Veg Foods: लंबे समय तक शाकाहारी रहने के बाद अचानक…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Delhi News: गंगा मां के किनारे बसा बनारस हो या पटना…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Home Remedies for Glowing Skin: एक सुंदर और निखरी त्वचा की…