होम / दिल्ली सरकार ने अंबेडकर विश्वविद्यालय के दो नए कैम्पस बनाने की योजना बनाई

दिल्ली सरकार ने अंबेडकर विश्वविद्यालय के दो नए कैम्पस बनाने की योजना बनाई

• LAST UPDATED : May 11, 2022

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली : दिल्ली सरकार ने रोहिणी और धीरपुर में अंबेडकर विश्वविद्यालय के दो नए कैम्पस बनाने की योजना बनाई है। इन कैम्पस के बनने से यहां विभिन्न कोर्सों में 26 हजार से अधिक विद्यार्थियों को दाखिला मिल सकेगा। बुधवार को इसके लिए दिल्ली के उपमुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने 2306.58 करोड़ रुपए लागत के प्रोजेक्ट को एक्सपेंडिचर फाइनेंस कमिटी की बैठक में मंजूरी दी। इस बाबत उपमुख्यमंत्री ने कहा कि केजरीवाल सरकार दिल्ली में ऐसे इनोवेटिव एजुकेशनल स्पेस तैयार करने पर फोकस कर रही है, जो स्टूडेंट्स को बेहतर ढंग से सीखने और अपने लक्ष्यों को तेजी से प्राप्त करने में मदद कर सकें।

आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए अल्ट्रा-मॉडर्न सुविधाएं की जाएगी विकसित

उन्होंने कहा कि अम्बेडकर विश्वविद्यालय के नए कैंपस में स्टूडेंट्स की सभी शैक्षिक आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए अल्ट्रा-मॉडर्न सुविधाएं विकसित की जाएगी। मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली में 2.5 लाख बच्चे 12वीं पास करके स्कूलों से निकलते है, लेकिन प्रतिभा और क्षमता होने के बावजूद इनमें से केवल एक लाख बच्चों को ही किसी यूनिवर्सिटी में दाखिला मिल पाता है। सरकार ने इसका संज्ञान लेकर अपने विश्वविद्यालयों की क्षमता को बढ़ाना शुरू किया। इस दिशा में दिल्ली सरकार अम्बेडकर यूनिवर्सिटी के दो नए कैंपस तैयार करवा रही है। उन्होंने बताया कि अबेडकर विश्वविद्यालय के छात्रों की मौजूदा संख्या चार हजार से अधिक है। वहीं, धीरपुर और रोहिणी में दो नए कैंपस के बनने के बाद यहां 26 हजार और छात्र एडमिशन ले पाएंगे।

ये भी पढ़े : दिल्ली में कटे चालान से फ्री होने का बड़ा मौका, आज ही घर बैठे करें ऐसे ऑनलाइन अप्लाई

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox