Thursday, July 4, 2024
HomeDelhiAmit Shah in Rajya Sabha: नए कानून के तहत 'तारीख पे तारीख'...

Amit Shah in Rajya Sabha: नए कानून के तहत 'तारीख पे तारीख' युग का होगा अंत- अमित शाह

India News(इंडिया न्यूज़), Amit Shah in Rajya Sabha: देश में नए कानून बिलों पर बहस चल रही है, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में तीनों विधेयकों पर हुई बहस का जवाब देते हुए इसे 150 साल की गुलामी की मानसिकता से बाहर आने वाला बताया, निचले सदन से पास होने के बाद भारतीय दंड संहिता यानी IPC की जगह भारतीय न्याय संहिता बिल 2023 लेगा, CRPAC की जगह भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 लेगा और एविडेंस एक्ट बदलकर भारतीय साक्ष्य विधेयक-2023 हो जाएगा।

धाराओं को बदला गया

वर्तमान में चल रही दंड सहिताओं की धाराओं में नए विधेयकों के पारित होने के साथ ही बदलाव हो जाएगा, नए विधेयकों में कुछ धाराएं बढ़ाई भी गई हैं, कुछ को हटाया गया हैं तो कुछ को रिपलेस कर दिया गया है, यानी कि अब तक अपराधों में जो धाराएं लगाई जाती थीं उनमें कई अहम बदलाव होंगे, आसान भाषा में समझें तो हत्या की जगह अब तक लगने वाली धारा 302 अब छिनैती के लिए प्रयोग की जाएगी, हत्या पर धारा 101 लगेगी, साथ ही रेप की धारा 376 की जगह अब धारा 70 ले लेगी।

आज राज्यसभा में गृह मंत्री अमित शाह कहते हैं

  • “नए आपराधिक कानूनों की आत्मा, शरीर और विचार पूरी तरह से भारतीय हैं।”
  • “हमने कहा था कि न्याय की प्रक्रिया तेज़ की जाएगी, क़ानून सरल बनाए जाएंगे और क़ानून भारतीय होंगे।”
  • “नए आपराधिक कानूनों के कार्यान्वयन से ‘तारीख पे तारीख’ युग का अंत सुनिश्चित होगा और तीन साल में न्याय मिलेगा।”
  • भारतीय न्याय (द्वितीय) संहिता, 2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा (द्वितीय) संहिता, 2023 और भारतीय साक्ष्य (द्वितीय) विधेयक, 2023 पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कहते हैं, “इसके पूर्ण कार्यान्वयन के बाद, FIR दर्ज करने से फैसले के लिए पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी।”
  • “कांग्रेस सरकार की गलत नीतियों के कारण आतंकवाद के कारण 70,000 से अधिक लोग मारे गए।”

Read More:

SHARE
- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular