Amul Milk Price Hike: दिल्ली-एनसीआर के लोगों को अमूल दूध कंपनी ने एक बार फिर से महंगाई का झटका दिया है। कंपनी ने 3 फरवरी यानी आज से दिल्ली-एनसीआर के बाजारों में दूध की कीमतों में 1 से 3 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी करने का फैसला किया है।
अमूल ने बफैलो 500 मिलीलीटर दूध की कीमत में 2 रुपये बढ़ाकर 35 रुपये कर दी है। इसी तरह, अमूल गोल्ड 500 मिलीलीटर की कीमत 32 रुपये से बढ़कर 33 रुपये हो गई है। वहीं एक लीटर अमूल गोल्ड की कीमत 63 रुपये से बढ़कर 66 रुपये हो गई है।
इसी तरह, कंपनी ने अपने 500 मिलीलीटर काउ मिल्क की कीमत 27 रुपये से बढ़कर 28 रुपये, 1 लीटर की कीमत 53 रुपये से बढ़कर 56 रुपये हो गई है। इसके अलावा, अमूल ताजा 500 मिलीलीटर की कीमत 26 रुपये से बढ़कर 27 रुपये, 1 लीटर की कीमत 54 रुपये हो गई है। वहीं अमूल स्लिम एंड ट्रिम 500 मिलीलीटर कीमत 23 रुपये से बढ़कर 24 रुपये, 1 लीटर की कीमत हो गई है।
बता दें पिछले साल नवंबर में मदर डेयरी ने भी अपने फुल क्रीम 1 लीटर दूध की कीमत को 63 रुपये से बढ़ाकर 64 रुपये कर दिया था। इसी तरह, टोकन मिल्क को 48 रुपये से बढ़ाकर 50 रुपये कर दिया था।
ये भी पढ़ें: गुरुग्राम में कंझावला जैसी घटना, तेज रफ्तार कार ने 2 बाइक सवारों को घसीटा