इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
राजधानी दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में चल रहे अतिक्रमण विरोधी अभियान के बीच आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान भी आज दक्षिण दिल्ली नगर निगम (एसडीएमसी) के कार्रवाई के खिलाफ स्थानीय लोगों के साथ विरोध में शामिल हुए। इससे पहले स्थानीय लोग सड़कों पर बैठकर अतिक्रमण रोधी अभियान को अंजाम देने के लिए लाए गए बुलडोजर को रोक रहे थे। अमानतुल्लाह खान ने कहा कि इलाके के लोगों ने उनके अनुरोध पर पहले ही अतिक्रमण हटा लिया था।
उन्होंने कहा कि वजू खाना और यहां की एक मस्जिद के बाहर बने शौचालय पहले पुलिस की मौजूदगी में हटा दिए गए थे। अब जब कोई अतिक्रमण है ही नहीं तो वे यहां क्यों आए हैं, बस राजनीति करने के लिए? विधायक ने आगे आरोप लगाया कि एमसीडी माहौल बिगाड़ने के लिए इस तरह का अभियान चला रही है। उन्होंने कहा कि जब मैंने सारे अतिक्रमण हटवा दिए तो एमसीडी माहौल बिगाड़ने आई है, और क्यों आए हैं? उन्होंने कहा कि अगर मेरे निर्वाचन क्षेत्र में कोई अतिक्रमण है, तो मुझे बताओ, मैं उसे खुद ही हटवा दूंगा।
बता दें कि इससे पहले आज दिल्ली पुलिस और पैरा मिलिट्री फोर्स के जवानों की मदद से शाहीन बाग इलाके में अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया गया था। हालांकि, इसमें बुलडोजर का इस्तेमाल नहीं किया गया और लोगों ने एक इमारत के बाहर लगे लोहे के शटरिंग को खुद ही हटा लिया। वहीं, स्थानीय निगम पार्षद वाजिद खान ने भी एमसीडी पर भाजपा के इशारे पर काम करते हुए इलाके में शांति भंग करने की कोशिश करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि भाजपा धर्म विशेष के लोगों को जानबूझकर निशाना बना रही है।