Tuesday, July 9, 2024
HomeCrimeWorld Rabies Day पर दिल्ली में एंटी रेबीज टीकाकरण का आयोजन, पालतू...

World Rabies Day:

नई दिल्ली: दिल्ली में 28 सितंबर बुधवार को विश्व रेबीज दिवस (World Rabies Day) के अवसर पर निशुल्क रेबीज टीकाकरण (Anti Rabies Vaccine) कार्यक्रम का आयोजन किया है। जिसमें पालतू और आवारा कुत्तों (Stray Dogs) को निशुल्क रेबिज का टीका लगाया जाएगा। आयोजन निगम के पशु चिकित्सा विभाग और दिल्ली सरकार के पशु पालन विभाग द्वारा किया जा रहा है।

यहां लगेंगे निशुल्क कैंप

निगम के मुताबिक इसके लिए पांच स्थान निर्धारित हैं। पॉकेट ए-3 मयूर विहार, सामुदायिक केंद्र मालवीय नगर,पशु चिकित्सालय नंगली, द्वारका सेक्टर-17, डीसी चौक रोहिणी सेक्टर-9/13. बता दें कि पिछले कुछ हफ्तों में नोएडा, गाजियाबाद और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के अन्य हिस्सों में कुत्ते के काटने के कई मामले सामने आए हैं।

लगातार बढ़ रहे मामले

ज्यादा मामलों के चलते सरकारी अस्पतालों में इन दिनों एंटी रेबीज का टीका लगवाने वाले लोगों की संख्या काफी बढ़ी है। सिर्फ सरकारी अस्पतालों की बात करें तो दिल्ली-एनसीआर में जुलाई के महिने में ही 1626 लोगों को वैक्सीन लगी है। ये संख्या सितंबर में काफी अधिक बढ़ गई।

ये भी पढ़ें: परिवार को बंधक बनाकर बंदूक की नोक पर लूट, पुलिस की गिरफ्त में एक बदमाश

SHARE
- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular