नई दिल्ली। दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने इस साल होने जा रही भर्ती के लिए उम्मीदवारों के आवेदन लेना शुरू कर दिया है। DSSSB ने पीजीटी, टीजीटी, डिप्टी मैनेजर, एकाउंटेंट आदि बंपर पदों के लिए भर्ती निकाली है। जहां पर योग्य उम्मीदवार अपना आवेदन कर सकेंगे। आपको बता दें कि इन पदों का विज्ञापन कुछ समय पहले ही निकाले गए थे। 28 जुलाई यानि की कल से इन पदों के लिए अप्लाई किया जा सकता है। रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 547 पद भरे जाएंगे।
दिल्ली सबऑर्डिनेट सर्विसेस सेलेक्शन बोर्ड पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 27 अगस्त 2022 है। आपको बता दें कि इन पदों के लिए केवल ऑनलाइन अप्लाई ही किया जा सकता है। इसके लिए आपको डीएसएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
इन पदों पर आवेदन करने के लिए शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा सब कुछ पद के अनुसार अलग है। हर पद के विषय में अलग से जानकारी लेने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर दिया नोटिस को चेक करें। नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें.
आपको बता दें कि इन पदों पर भर्ती लिखित परीक्षा के माध्यम से की जाएगी। जिन कैंडिडेट्स का रजिस्ट्रेशन सफलतापूर्वक पूरा हो जाएगा उन्हें परीक्षा की तारीख के विषय में बाद में बताया जाएगा। इन पदों के लिए एप्लीकेशन फीस 100 रुपए तय की गई है।
ये भी पढ़े: आईपी यूनिवर्सिटी की ऑनलाइन काउंसलिंग की लास्ट डेट आगे बढ़ी, कल शाम तक सकते है रजिस्ट्रेशन