इंडिया न्यूज, Gurugram news । खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग की ओर से वर्ष 2021-22 के दौरान सामाजिक एवं युवा गतिविधियों में श्रेष्ठ कार्य करने वाले युवा एवं युवा संगठनों को उनकी उपलब्धियों के आधार पर जिला एवं राज्य स्तरीय पुरस्कार के लिए आवेदन मांगे गए हैं।
पूर्व में उपरोक्त पुरस्कारों के आवेदन के लिए अंतिम तिथि 01 अगस्त निर्धारित की गई थी, लेकिन अब इसमें तकनीकी कारणों से बदलाव करते हुए इसे 30 जून कर दिया गया है। यह आवेदन 30 जून तक नेहरू स्टेडियम गुरुग्राम स्थित जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम कार्यालय में जमा करवाये जा सकते हैं। जिला तथा राज्य स्तर पर सर्वश्रेष्ठ युवा पुरस्कार के लिए आवेदनकर्ता की गत एक वर्ष की उपलब्धियों के आधार पर चयन किया जायेगा, वहीं युवा क्लब के लिए उनकी 3 वर्ष की उपलब्धियां देखी जायेंगी। युवा पुरस्कार के लिए आयु सीमा 15 से 29 वर्ष निर्धारित की गई है।
उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने कहा कि आवेदन करने वाला युवा सरकारी, पब्लिक अण्डर टेकिंग, विश्वविद्यालय व महाविद्यालय के साथ राज्य व केन्द्र सरकार के कार्यालय में सेवारत नहीं होना चाहिए। इस पूरी प्रक्रिया में ऐसे युवाओं को प्राथमिकता दी जाएगी जो खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग से सक्रिय रूप से जुड़े है तथा ग्रामीण स्तर पर जिन्होंने सेवाएं प्रदान की है।
वहीं पूर्व में इस पुरस्कार को प्राप्त कर चुके युवा वर्तमान में उपरोक्त पुरुस्कारों के लिए आवेदन के पात्र नहीं होंगे। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय युवा क्लब पुरस्कार के लिए युवा क्लब को पंजीकरण अधिनियम 2012 के तहत पंजीकृत होना आवश्यक है। ग्रामीण स्तर पर तथा खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग की गतिविधियों व युवा गतिविधियों में कार्य करने वाली संस्थाओं को प्राथमिकता दी जायेगी।