Monday, July 8, 2024
HomeDelhiदिल्ली- NCR में AQI गंभीर श्रेणी में, कई इलाकों में फिर बढ़ा...

दिल्ली- NCR में AQI गंभीर श्रेणी में, कई इलाकों में फिर बढ़ा प्रदूषण का स्तर

India News, (इंडिया न्यूज), Delhi AQI Today: एक ओर ठंड तो दूसरी ओर जहरीली हवा ने दिल्ली-NCR के लोगों का जीना मुहाल कर रखा है। बता दें, कुछ दिन पहले दिल्ली की हवा में थोड़ी बहुत सुधार दर्ज की गई थी। हालाँकि, दो दिन बाद राजधानी का प्रदूषण फिर से बेहद खराब स्तर पर पहुंच गया है। यहां पिछले एक महीने से प्रदूषण ने नाक में दम कर रखा है। कुछ दिन पहले हुई बारिश ने लोगों को जहरीली हवा से राहत दिलाई थी, लेकिन उसके बाद हालात पहले की तरह ही हो गए। अभी भी AQI का स्तर ‘बहुत गंभीर’ बना हुआ है। हालांकि, इस प्रदूषण का मुख्य कारण वाहन और गाड़ियां हैं। शुक्रवार को भी दिल्ली का AQI 335 से ऊपर यानी “बहुत खराब” श्रेणी में रहा। एनसीआर शहरों का AQI भी कमोबेश एक दिन पहले वाली स्थिति पर ही बना हुआ है। बात करें आज यानि 11 दिसंबर की तो आज भी यहां वायू गुणवत्ता सूचकांक गंभीर श्रेणी है।

दिल्ली – NCR के शहरों का AQI

नई दिल्ली -315
आनंद विहार-254
आरके पुरम- 268
पंजाबी बाग- 255
नोएडा – 248
ग्रेटर नोएडा -267
गाजियाबाद – 229
गुरुग्राम- 245

AQI के बारे में

0 और 50 के बीच ‘अच्छा’
51 और 100 के बीच ‘संतोषजनक’
101 और 200 के बीच ‘मध्यम’
201 और 300 के बीच ‘खराब’
301 और 400 के बीच ‘बहुत खराब’
401 और 450 के बीच ‘गंभीर’
450 से ऊपर ‘गंभीर’

also read : ‘अनुच्छेद 370 एक अस्थायी प्रावधान था, जम्मू कश्मीर भारत का अभिन्न अंग…’सुप्रीम कोर्ट के फैसले की बड़ी बातें

SHARE
- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular