इंडिया न्यूज, Gurugram news। मेयर मधु आजाद की अध्यक्षता में नगर निगम गुरुग्राम के सदन की सामान्य बैठक में मेयर मधु आजाद ने कहा कि इस बार बरसात में किसी भी सूरत में जलभराव नहीं होना चाहिए। इसके लिए पहले से ही सभी प्रकार के पुख्ता प्रबंध किए जाए। इसके बावजूद भी अगर कहीं पर जलभराव की समस्या होती है, तो संबंधित अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाएगी।
बैठक में गुरुग्राम के विकास से जुड़े विभिन्न प्रस्तावों पर चर्चा करते हुए यह प्रस्ताव पास किया गया। बैठक में नगर निगम गुरुग्राम की चीफ टाऊन प्लानर मधुस्मिता मोईत्रा ने प्रस्ताव रखा ।
उक्त प्रस्ताव में शहरी स्थानीय निकाय विभाग निदेशालय हरियाणा द्वारा हरियाणा नागरिक सुविधाओं के प्रबंधन और बुनियादी ढांचे वाले नगर क्षेत्र (विशेष प्रावधान) संशोधन अधिनियम-2016 और उसके बाद के संंशोधनों की धारा-3 के तहत गुरुग्राम की 24 कॉलोनियों के प्रस्तावों को नागरिक सुविधाओं और बुनियादी ढ़ांचे की कमी के रूप में घोषित करने के मानदंडों को परिचालित किया है। इसके बाद नगर एवं ग्राम आयोजना विभाग द्वारा तैयार की गई, अनधिकृत कॉलोनियों के लेआऊट प्लान के संबंध में मानदंड तय किए गए हैं।
टाऊन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग ने अवैध/अनधिकृत कॉलोनियों में बुनियादी ढ़ांचे की कमी के उद्देश्य से अनधिकृत कॉलोनी में डेफिसिट इन्फ्रास्ट्रक्चर डिटेल्स पोर्टल पहले ही लांच कर दिया गया था। इन कॉलोनियों का ड्रोन सर्वेक्षण उनके द्वारा किया गया है और उसके बाद डीयूएलबी द्वारा उन्हें संबंधित नगर पालिकाओं को भेजा जा रहा है। गुरुग्राम के लिए अब तक 24 ऐसे लेआऊट प्लान प्राप्त हुए हैं।
फिलहाल इन योजनाओं पर नगर निगम गुरुग्राम की जांच चल रही है। जीआईएस लैब को सत्यापन रिपोर्ट जमा करने और उसके बाद अग्रेषण के लिए जेई और पटवारियों की टीम गठित की गई है। मामला सदन के समक्ष विचार एवं अनुमोदन के लिए प्रस्तुत किया गया।
इस मामले पर विस्तार से चर्चा करते हुए निर्णय लिया गया कि सर्वे सही प्रकार से किया जाना चाहिए तथा इसकी निगरानी बेहतर तरीके से की जानी चाहिए। क्रॉस वैरीफिकेशन के लिए जोनवाईज कमेटी का गठन किया जाएगा। जो कॉलोनियां निर्धारित नॉर्म्स को पूरा करती हैं, उन्हें सरकार के पास स्वीकृति हेतु भेजा जाए। इसके अलावा शेष के लिए नॉर्म्स में रिलैक्शेसन का अनुरोध किया जाए।
नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त मुकेश कुमार आहुजा ने कहा कि नगर निगम गुरुग्राम के भवनों में बिजली बचत के लिए सोलर प्लांट लगाए जाएंगे। प्रथम चरण में वार्ड-14 व 13 से इसकी शुरूआत की जाएगी। यह मामला वार्ड-14 के पार्षद संजय प्रधान द्वारा बैठक में रखा गया था।
प्रॉपर्टी टैक्स सर्वे में खामियों बारे निगमायुक्त ने कहा कि इस बारे में पुराने डाटा तथा नए डाटा को मैच करके जो खामियां सामने आएंगी उनका समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। इसके अलावा जोन वाईज नियमित कैंप लगाए जाएंगे। स्ट्रीट लाईट मामले पर निर्णय लिया गया कि जैम पोर्टल से स्ट्रीट लाईट की खरीद करके वार्डों में निगम पार्षद द्वारा बताई गई जगहों पर लगाया जाएगा।
Also Read : गुरुग्राम-दिल्ली सरहौल बॉर्डर पर बरसाती पानी की निकासी के लिए बनाए जाएंगे अस्थायी तालाब
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Delhi News : देश की राजधानी दिल्ली में मंगलवार से विशेष…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Delhi News : देश की राजधानी दिल्ली में फरीदाबाद जिले में…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Excise Policy Case: देश की राजधानी दिल्ली की एक अदालत ने…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Eating Non-Veg Foods: लंबे समय तक शाकाहारी रहने के बाद अचानक…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Delhi News: गंगा मां के किनारे बसा बनारस हो या पटना…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Home Remedies for Glowing Skin: एक सुंदर और निखरी त्वचा की…