इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
Armed Crook : शहर में सोमवार को हथियारबंद बदमाशों ने एक निजी कंपनी की कैश वैन से एक करोड़ रुपये लूट लिए। हैरत की बात यह है कि बदमाशों ने इस घटना को पुलिस थाने से चंद कदमों की दूरी पर अंजाम दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए। सोमवार को हरियाणा के राज्यपाल भी शहर में थे। ऐसे में पुलिस काफी सक्रिय थी, इसके बावजूद इस घटना से पुलिस सुरक्षा पर सवाल खड़े हो गए।
जानकारी के अनुसार एक निजी कंपनी की वैन कैश लेकर जा रही थी। जैसे ही वैन गुरुग्राम-सोहना रोड स्थित रहेजा मॉल के सामने पहुंची तो पहले से तैयार बदमाशों ने हथियार के बल पर वैन से एक करोड़ रुपये कैश लूट की घटना को अंजाम दिया। आनन-फानन में इस घटना की सूचना पुलिस कंट्रोल रूप में दी गई।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं शहर में जगह-जगह पर नाकों पर सुरक्षा और अधिक कड़ी कर दी गई। हालांकि पुलिस पहले से ही यहां अलर्ट थी। क्योंकि हरियाणा के राज्यपाल सोमवार को शहर में थे। जिस स्थान पर बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया, उससे मात्र 300 मीटर की दूरी पर पुलिस थाना है। लूट की सूचना मिलने के बाद पुलिस आयुक्त कला रामचंद्रन भी मौकेपर पहुंची। इससे पहले कई और अधिकारी भी मौके पर पहुंच चुके थे। (Armed Crook )
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube