इंडिया न्यूज, Gurugram news। पूर्व उद्योग मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता विपुल गोयल ने कहा कि अग्निपथ योजना बेहतर योजना है। इससे युवाओं का बहुत लाभ होगा। उन्हें यह योजना मात्र चार साल के सेवाकाल में लखपति बनाएगी। यह बात उन्होंने शनिवार को जिले के गांव बालूदा में रामकुमार उर्फ डीसी के निवास पर लोगों से रूबरू होते हुए कही।
इस अवसर पर आनंद यादव, मलखान यादव, मनोज यादव, जीत राम यादव, बेदराम यादव, अनिल यादव, ललित शर्मा, विक्रम शर्मा मौजूद रहे। सभी ने फूलमालाओं से स्वागत किया। भाजपा नेता सूरजपाल अम्मू भी मौजूद रहे। अपने संबोधन में विपुल गोयल ने आगे कहा कि देश के कई राज्यों में इस अग्निपथ योजना को लेकर युवाओं को भ्रमित किया जा रहा है।
उन्हें भड़काया जा रहा है। जो कि किसी भी सूरत में सही नहीं कहा जा सकता। उन्होंने कहा कि जिस उम्र में युवा अपनी पढ़ाई भी पूरी नहीं पाते, उस उम्र में वे सेना में नौकरी करके वापस आ जाएंगे और लाखों रुपये उनके खातों में होंगे। सरकार की यह अहम योजना है।
इस योजना से देश के युवाओं का सेना में जाकर देश सेवा का सपना पूरा होगा। हमारी सेना की औसत उम्र भी कम होगी। यानी हमारी सेना जवान हो जाएगी। श्री गोयल ने कहा कि हम सभी को अपने बच्चों को समझाना है और उनकी तीनों सेनाओं में भर्ती की तैयारी करवानी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार देश के हर नागरिक को लाभ दे रही है। किसानों, मजदूरों, उद्योगपतियों व अन्य क्षेत्रों के लिए अनेक योजनाएं बन चुकी हैं और सभी वर्गों को उनका लाभ मिल रहा है।
Also Read : प्रशासन ने अग्निपथ योजना के विरोध को देखते हुए धारा-144 लगाया