इंडिया न्यूज, Gurugram news। हरियाणा शतरंज संघ द्वारा अलग-अलग आयु वर्ग के लिए आयोजित की गई शतरंज प्रतियोगिता के अंडर-13 वर्ग में गुरुग्राम के एमिटी इंटरनेशनल स्कूल के छात्र अर्शप्रीत सिंह हरियाणा राज्य के विजेता बने है। अर्शप्रीत सिंह ने अपराजित रहते हुए 7/7 अंकों से यह चैंपियनशिप अपने नाम की है।
दो दिनों तक चलने वाले इस वर्ग की प्रतियोगिता का शुभारंभ 20 जून को विबग्योर स्कूल, गुरुग्राम में किया गया। इस प्रतियोगिता का समापन 21 जून को हुआ। यह प्रतियोगिता 7 चक्रों में राउण्ड स्विस लीग के आधार पर खेली गई। इस प्रतियोगिता के आधार पर पॉन्डिचेरी में होने वाली अंडर-13 नेशनल चैंपियनशिप प्रतियोगिता में अर्शप्रीत सिंह हरियाणा का प्रतिनिधित्व करेंगे।
गौरतलब है कि गत वर्ष भी अपने आयु वर्ग में अर्शप्रीत सिंह हरियाणा राज्य के विजेता थे और इसी वर्ष मई के महीने में आयोजित हुई गुरुग्राम अंडर-13 ओपन चेस चैम्पियनशिप के विजेता भी अर्शप्रीत सिंह ही थे। इस मौके पर गुरुग्राम चैस एसोसिएशन के सचिव राजपाल चौहान और अर्शप्रीत के स्कूल की प्राचार्या प्रिंसिपल वीना गौर ने ट्रॉफी और 1500 रुपये की नकद इनाम राशि के साथ ही सर्टिफिकेट देकर प्रोत्साहित किया।
Also Read : फर्रूखनगर की कन्या पाठशाला की होगी कायापलट