होम / Arvind Kejriwal birthday: जन्मदिन पर भावुक हुए केजरीवाल, PM मोदी समेत इन नेताओं ने दी जन्मदिन की शुभकामनाएं

Arvind Kejriwal birthday: जन्मदिन पर भावुक हुए केजरीवाल, PM मोदी समेत इन नेताओं ने दी जन्मदिन की शुभकामनाएं

• LAST UPDATED : August 16, 2023

India News(इंडिया न्यूज़) Arvind Kejriwal birthday: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का जन्मदिन के अवसर पर अपने मित्र मनीष सिसोदिया को याद करते हुए दिखे। सुबह से लोग दिल्ली के सीएम केजरीवाल को सोशल मीडिया के जरिए जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं। केजरीवाल ने एक्स  ट्विटर पर पोस्ट करते सबको धन्यवाद दिया। अरविंद केजरीवाल ने अपने जन्मदिन के मौके पर कहा कि भारत में जन्म लेने वाले हर बच्चे को अच्छी शिक्षा देने की कोशिश करेंगे।

अपने जन्मदिन के मौके पर सीएम भावुत होते हुए बोले ” मुझे मनीष की बहुत याद आती है, वह झूठे मामले में जेल में है। बता दे कि मनीष सिसोदिया शराब घोटाले मामले में जेल में बंद है। बता दे कि सीएम अरविंद केजरीवाल 16 अगस्त 1968 को हुआ था। आज वह 55 साल के हो गए है। उनका जन्म हरियाणा के भिवानी में हुआ था और आज वह दिल्ली के मुख्यमंत्री का पद संभाल रहे है।

पीएम मोदी ने दी बधाई

सीएम केजरीवाल को दिल्ली के एलजी सहित तमाम नेता जन्मदिन की बधाई देते हुए नजर आ रहे हैं। पीएम मोदी ने ट्वीट कर बधाई देते हुए कहा,  ‘दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को जन्मदिन की बधाई, उनके दीर्घायु जीवन की कामना करता हूं।’ दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने उन्हें बधाई देते हुए कहा, ‘मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। ईश्वर से आपके स्वस्थ और दीर्घायु जीवन की प्रार्थना करता हूं।’

केजरीवाल ने किया सिसोदिया को याद

सीएम केजरीवाल ने अपने जन्मदिन पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘आज मेरा जन्मदिन हे। कई लोग अपनी शुभकामनाएं भेज रहे हैं. आपका बहुत-बहुत धन्यवाद! लेकिन मुझे मनीष की याद आती है, वह झूठे मामले में जेल में है, आइए आज हम सब प्रतिज्ञा करें – कि हम भारत में जन्म लेने वाले प्रत्येक बच्चे को सर्वोत्तम गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान करने के लिए अपनी क्षमता के अनुसार हर संभव प्रयास करेंगे। वही मजबूत भारत की नींव रखेगा। इससे भारत को नंबर 1 बनाने के हमारे सपने को साकार करने में मदद मिलेगी। इससे मनीष भी खुश होंगे।’

इसे भी पढ़े:Delhi Police: चार लाख रुपये की उगाही के आरोप में दिल्ली पुलिस के पूर्व कर्मी सहित चार लोगों को किया गिरफ्तार, जानिए क्या है मामला

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox