Arvind Kejriwal: देश की राजधानी दिल्ली में आज सोमवार की सुबह दो हादसें हो गए। जिसमें पहली घटना पश्चिमी दिल्ली के टैगोर गार्डन इलाके में हुई है। जिसमें एक तीन मंजिला इमारत अचानक ढह गई। तो वहीं आपको बता दे दूसरी घटना नांगलोई के ज्वालापुरी इलाके में हुई। जहां एक गैंस सिलिंडर के फटने से अफरा तरफरी का माहौल बन गया। इन दोनों घटना में गनीमत यह रही की किसी के हताहत होने की कोई भी खबर सामने नहीं आई है।जानकारी के लिए बता दे फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर सभी को सही सलामत रेस्क्यू कर लिया। इस घटना पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
दोनों ही हादसे दुखद हैं। दोनों इलाक़े के ज़िला प्रशासन राहत और बचाव के काम में लगे हुए हैं। रेस्क्यू टीम से हम लगातार सम्पर्क में हैं। प्रभु से सबकी कुशलता की कामना करता हूँ। https://t.co/xg3mvgrFTj
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) April 17, 2023
आपको बता दे सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘दोनों ही हादसे दुखद हैं। दोनों इलाके के जिला प्रशासन राहत और बचाव के काम में लगे हुए हैं। रेस्क्यू टीम से हम लगातार संपर्क में हैं। प्रभु से सबकी कुशलता की कामना करता हूं।’
ये भी पढ़े: आप के मेयर और डिप्टी मेयर उम्मीदवार आज ही फाइल करेंगे नॉमिनेशन, थोड़ी देर में होगा नामों का ऐलान