India News Delhi (इंडिया न्यूज़), Arvind Kejriwal: दिल्ली हाईकोर्ट ने केजरीवाल को मिली जमानत रद्द करने की प्रवर्तन निदेशालय की याचिका पर सुनवाई 15 जुलाई तक टाल दी है। एजेंसी ने कहा कि उसे देर रात केजरीवाल का जवाब मिला। इसके चलते कोर्ट ने सुनवाई टाल दी। ईडी की ओर से कोर्ट में पेश हुए एडिशनल सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू ने बताया कि केजरीवाल के वकीलों ने उन्हें रात 11 बजे अपने जवाब की कॉपी सौंपी।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दिल्ली हाईकोर्ट से झटका लगा है। कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को मिली जमानत रद्द करने की प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की याचिका पर सुनवाई 15 जुलाई तक टाल दी है। कोर्ट ने मामले की सुनवाई इसलिए टाली क्योंकि एजेंसी ने कहा कि उसे कल देर रात केजरीवाल का जवाब मिला। केजरीवाल के वकीलों ने इस दलील का विरोध किया और कहा कि जवाब कल दोपहर 1 बजे दिया गया। ईडी की ओर से अदालत में पेश हुए अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू ने बताया कि केजरीवाल के वकीलों ने रात 11 बजे उन्हें अपने जवाब की कॉपी सौंपी।
ये भी पढ़े: Sanjay singh attack PM Modi: AAP सांसद संजय सिंह ने PM मोदी पर कसा…