Sunday, July 7, 2024
HomeDelhiArvind Kejriwal: सीएम केजरीवाल ने राजकीय विद्यालय की नई बिल्डिंग का किया...

Arvind Kejriwal:

Arvind Kejriwal: दिल्ली सरकार हमेशा ही अपनी शिक्षा नीति को लेकर बड़े-बड़े दावे करती है। इसी क्रम में आज शनिवार को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने विनोद नगर स्थित राजकीय विद्यालय की बिल्डिंग का शिलान्यास किया। आपको बता दें विद्यालय के शिलान्यास कार्यक्रम में सीएम अरविंद केजरीवाल पहुंचे। इस मौके पर उन्होंने बताया कि दिल्ली में सरकारी स्कूलों का हाल बहुत बुरा था लेकिन अब परीक्षा के बेहतर नतीजे आ रहे हैं। बच्चों की पढ़ाई की चिंता माता-पिता को होती है लेकिन सबसे ज्यादा चिंता मां को होती है। विनोद नगर के स्कूल की पढ़ाई का स्तर बेहतर हुआ है।

जानकारी के लिए बता दे इसी के साथ, दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा- कुछ दिन पहले जब मैं स्कूल का दौरा करने आई थी, तब नए भवन की ड्राइंग देख कर मुझे लगा कि यह अमेरिका के किसी स्कूल की ड्राइंग है। अब इस स्कूल को टेंट वाला स्कूल के नाम से नहीं जाना जाएगा। इस क्षेत्र के विधायक व पूर्व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया को झूठे आरोप में जेल में डाल दिया गया। भले ही मनीष को जेल में डाल दिया गया हो लेकिन भाजपा उनके स्कूलों के बेहतर बनाने के सपने को जेल में नहीं डाल सकते।

 

ये भी पढ़े: ’90 मिनट में पहुचें दिल्ली से हरिद्वार’, दिसंबर से शुरू होगा नया एक्सप्रेसवे

SHARE
- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular