India News(इंडिया न्यूज़),Arvind Kejriwal : दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। ED ने उन्हें एक और समन भेजा है और 19 फरवरी को पूछताछ के लिए बुलाया है। बता दें, ईडी का केजरीवाल को भेजा गया ये छठा समन है। इससे पहले केजरीवाल को राउज एवेन्यू कोर्ट समन करके 17 फरवरी को बुला चुका है।
मालूम हो, CM केजरीवाल के खिलाफ ED एक के बाद एक 5 समन जारी कर चुकी है। हालाँकि, वो ईडी के सामने पेश नहीं हो रहे हैं। दिल्ली के सीएम ने एजेंसी के सभी समन को गैरकानूनी बताते हुए पेश होने से इनकार कर दिया है।
बता दें, सीएम केजरीवाल को ED ने बीते साल 2 नवंबर और 21 दिसंबर को और इस साल 3 जनवरी, 18 जनवरी और 2 फरवरी को समन भेजा था। केजरीवाल ने सवाल खड़े हुए कहा कि लोकसभा चुनाव के पहले उन्हें समन क्यों भेजा गया है। उन्होंने कहा,’जांच को चलते हुए 2 साल हो गए तो फिर लोकसभा चुनाव के पहले ही क्यों बुलाया जा रहा है? सीबीआई ने 8 महीने पहले बुलाया था। मैं गया भी था और जवाब भी दिए थे। अब लोकसभा चुनाव के पहले बुलाया जा रहा है तो उनका मकसद मुझसे पूछताछ करना नहीं है। वो लोग मुझे बुलाकर अरेस्टकरना चाहते हैं। ताकि मैं प्रचार ना कर सकूं। AAP नेताओं को अपनी पार्टी में शामिल करने के लिए आज BJP ईडी और CBI का इस्तेमाल कर रही है।’