Arvind Kejriwal: दिल्ली देश में स्टार्ट-अप, ईवी, शिक्षा, स्वास्थ्य, सीसीटीवी और हरित क्षेत्र में नंबर बन चुकी है। ये बात केंद्र सरकार रिपार्ट में सामने आई है। आपको बता दे इसी के साथ दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि राशन, बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य, बसों का सफर और तीर्थ यात्रा मुफ्त होने की वजह से पूरे देश में सबसे कम महंगाई दिल्ली में है।
आपको बता दे इससे पहले राष्ट्रीय ध्वज फहराकर मुख्यमंत्री ने दिल्लीवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी। इस कार्यक्रम की शुरुआत वंदेमातरम गीत के साथ हुई। परेड कमांडर एसीपीपी अभिनंदन के अनुरोध पर निरीक्षण जीप में सवार होकर परेड का निरीक्षण किया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने तीन टुकड़ियों में विभाजित दिल्ली पुलिस का दल, होमगार्ड, अग्निशमन सेवा, एनसीसी कैडेट्स का निरीक्षण किया। इस कार्यक्रम में कई स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया।