India News Delhi (इंडिया न्यूज़), Arvind Kejriwal: आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में न्यायिक हिरासत में चल रहे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट आज अपना फैसला सुनाएगा।
जस्टिस स्वर्णकांत शर्मा दोपहर 2:30 बजे अरविंद केजरीवाल की याचिका पर फैसला सुनाएंगे। अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल से दिल्ली सरकार चला रहे हैं, जहां वे बंद हैं। अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 21 मार्च को उनके सरकारी आवास पर छापेमारी के बाद गिरफ्तार किया था।
ये भी पढ़े: Arvind Kejriwal: दिल्ली हाई कोर्ट ने केजरीवाल की मुख्यमंत्री पद से हटाने की याचिका…
पिछले हफ्ते केजरीवाल की याचिका पर सुनवाई के बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था। कोर्ट में बहस के दौरान केजरीवाल के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने उनकी गिरफ्तारी को ‘स्क्रिप्टेड’ बताया था। उन्होंने गिरफ्तारी की टाइमिंग पर भी सवाल उठाए थे। सिंघवी ने कहा, ‘चुनाव के बीच में गिरफ्तारी क्यों? उन्हें चुनाव में हिस्सा लेने से रोका जा रहा है। आम आदमी पार्टी को तोड़ने की कोशिश की जा रही है।
सीएम अरविंद केजरीवाल को ईडी ने दिल्ली आबकारी नीति मामले में 21 मार्च 2024 को गिरफ्तार किया था। ईडी ने उन्हें 22 मार्च को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया। राउज एवेन्यू कोर्ट ने उन्हें ईडी की हिरासत में भेज दिया। दिल्ली सीएम की जमानत याचिका पर तीसरी बार सुनवाई के बाद कोर्ट ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया। दिल्ली सीएम 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में हैं। दिल्ली हाईकोर्ट ने पिछले हफ्ते ईडी की गिरफ्तारी के खिलाफ और जमानत मांगने वाली याचिका पर सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था।
ये भी पढ़े: चुनाव आयोग के नोटिस पर आतिशी ने लिखा लेटर, जानें क्या कहा?