होम / Arvind Kejriwal News: उपराष्ट्रपति धनखड़ से अरविंद केजरीवाल ने मुलाकात की, दी बधाई

Arvind Kejriwal News: उपराष्ट्रपति धनखड़ से अरविंद केजरीवाल ने मुलाकात की, दी बधाई

• LAST UPDATED : August 17, 2022

Arvind Kejriwal News: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज बुधवार को देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मुलाकात की ही। इस मुलाकात के बाद उपराष्ट्रपति सचिवालय ने तस्वीरें भी शेयर की हैं। आपको बता दे कि जगदीप धनखड़ ने 11 अगस्त को उपराष्ट्रपति का पदभार संभाला था। इस मुलाकात को लेकर उपराष्ट्रपति सचिवालय ने ट्वीट किया, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज उपराष्ट्रपति निवास में माननीय उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मुलाकात की है। इस मुलाकात के बाद सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा आज उप-राष्ट्रपति निवास में माननीय उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मुलाकात की। भारत के 14वें उपराष्ट्रपति के रूप में पदभार ग्रहण करने पर उन्हें बधाई दी।

उपराष्ट्रपति धनखड़ से कई नेताओं से की मुलाकात

आपको बता दे कि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से आज बुधवार को कई अन्य नेताओं ने भी मुलाकात की है। जिसमें तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, कांग्रेस के राज्यसभा सांसद मुकुल वासनिक, एआईएडीएमके के नेता थंबी दुरई और महाराष्ट्र के गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी शामिल हैं। इसी में आगे आपको बता दें कि उपराष्ट्रपति पद के लिए हुए चुनाव में आम आदमी पार्टी ने विपक्ष की संयुक्त उम्मीदवार मार्ग्रेट अल्वा को समर्थन करते हुए वोट दिया था। हालांकि इस चुनाव में एनडीए के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ की जीत हुई थी। उपराष्ट्रपति चुनाव संसद भवन में 6 अगस्त को हुआ था और इस चुनाव का रिजल्ट इस दिन ही जारी हो गया था। जगदीप धनखड़ को 528 वोट और विपक्ष की मार्ग्रेट अल्वा को 182 वोट मिले थे। उपराष्ट्रपति चुनाव में धनखड़ ने अल्वा को 346 वोटों के अंतर से हराया था। देश के 14वें उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने 11 अगस्त को शपथ ली थी।

 

ये भी पढ़े: पक्षियों के लिए खतरा बनता जा रहा चाइनीस मांझा, जानिए अबतक कितने पक्षी हुए घायल

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox