Arvind Kejriwal on Modi Govt:
नई दिल्ली: दिल्ली में आबकारी नीति पर सियासत गरमा गई है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है कि ऐसे वक्त में जब आम आदमी महंगाई से लड़ रहा है, करोड़ों की संख्या में युवा बेरोजगारी झेल रहा हैं, केंद्र सरकार को सभी राज्य सरकारों के साथ मिलकर बेरोजगारी और महंगाई से लड़ना चाहिए। इसकी बजाय ये पूरे देश से लड़ रहे हैं। हर रोज सुबह उठकर CBI-ED का खेल शुरू कर देते हैं। ऐसे में देश तरक्की कैसे करेगा?
ऐसे समय जब आम इंसान महंगाई से जूझ रहा है, करोड़ों की संख्या में युवा बेरोज़गार हैं, केंद्र सरकार को सभी राज्य सरकारों के साथ मिलकर बेरोज़गारी और महंगाई से लड़ना चाहिए।उसकी बजाय ये पूरे देश से लड़ रहे हैं। रोज़ सुबह उठकर CBI ED का खेल शुरू कर देते हैं। ऐसे देश कैसे तरक़्क़ी करेगा?
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) August 21, 2022
बता दें कि मनीष सिसोदिया सहित सभी आरोपियों के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया गया है। दिल्ली आबकारी नीति घोटाले के मामले में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के देश छोड़ कर जाने पर रोक लगा दी गई है। सीबीआई (CBI) ने मनीष सिसोदिया के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर नोटिस जारी कर दिया है।
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा है कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि प्रधानमंत्री ये सोचते रहते हैं कि आज किसके खिलाफ सीबीआई का ‘लुक आउट सर्कुलर’ जारी किया जाना चाहिए। आज हमारे देश को ऐसे नेता की तलाश है जो महंगाई, बेरोजगारी का समाधान निकाल सके। जनता उन्हें 2024 में ‘लुक आउट नोटिस’ प्रदान करेगी।
ये भी पढ़ें: क्या टीम इंडिया पहुंच पाएगी WTC फाइनल में? जानें पूरा समीकरण