India News Delhi (इंडिया न्यूज़), Arvind kejriwal Roadshow: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है। वो आज फिर दिल्ली में दो बड़े रोड शो करेंगे। कल जेल से बाहर आने के बाद उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। इसके अलावा शाम को भी उन्होंने दो बड़े रोड शो किए। इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी और बीजेपी पर हमला बोला।
जेल से रिहा होने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल चुनाव के लिए जोर-शोर से प्रचार कर रहे हैं। आज यानी रविवार को वो पार्टी दफ्तर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करने के साथ ही दो रोड शो भी करेंगे। इसके अलावा आज वो सीएम आवास पर विधायकों के साथ बैठक भी करेंगे। आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिलने के बाद केजरीवाल 10 मई को तिहाड़ से रिहा हुए थे। ये है केजरीवाल की आज की योजना
ये भी पढ़े: Arvind Kejriwal Road Show Update: आखिर क्यों केजरीवाल ने नहीं दिया था इस्तीफा, खुद…
बता दें कि जेल से बाहर आने के बाद उन्होंने सुप्रीम कोर्ट और दिल्ली की जनता का शुक्रिया अदा किया और कहा कि मैंने कहा था कि मैं जल्द ही आऊंगा। इसके अलावा उन्होंने दो रोड शो भी किए। इस दौरान केजरीवाल ने बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि बीजेपी आम आदमी पार्टी (आप) को खत्म करना चाहती है। मुझे झूठे केस में फंसाया गया। मुझ पर दबाव बनाया गया।
केजरीवाल ने कहा कि पिछले 75 सालों में देश में इतने चुनाव हुए लेकिन आज तक दिल्ली जैसी प्रचंड बहुमत वाली सरकार नहीं बनी, इसलिए मेरे खिलाफ साजिश रची गई। फर्जी केस में फंसा दिया गया। उन्हें लगा कि मैं इस्तीफा दे दूंगा लेकिन नहीं…मैंने भी तय कर लिया था कि मैं इस्तीफा नहीं दूंगा। मैं जेल से ही सरकार चलाऊंगा। लोकतंत्र को जेल में कैद करके नहीं रखा जा सकता।
ये भी पढ़े: मेरा कसूर सिर्फ इतना कि मैंने फ्री बिजली और शिक्षा उपलब्ध करवाई, रोड शो…