India News: पंजाब के अजनाला कांड के बाद से वारिस पंजाब दे का चीफ अमृतपाल सिंह फरार था. अमृतपाल सिंह को खालिस्तान समर्थक कहा जाता है. पंजाब पुलिस ने अमृतपाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. आईजीपी सुखचैन सिंह गिल ने कहा कि अमृतपाल ने सरेंडर नहीं किया बल्कि उसे गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने कहा कि अमृतपाल सिंह के लिए हमारे पास पक्की खबर आई थी जिसकैा बाद पुलिस की टीम वहां पहुंची और उसे चारों तरफ से घेर लिया था. जिसके बाद अृतपाल को गिरफ्तार किया गया.
अब अमृतपाल की गिरफ्तारी अलग अलग नेताओं की प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई है. आम आदमी पार्टी इस गिरफ्तारी को लेकर काफी मुकर नजर आ रही है. आम आदमी पार्टी के एक-एक नेता लगातार ट्वीट कर रहे हैं, आप के संय़ोजक अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर इस गिरफ्तारी के लिए पंजाब पुलिस और भगवंत मान को बधाई दी है.
अरविंद केजरीवाल ने ट्पंवीट करदते हुए लिखा ‘पंजाब के अमन चैन और सुरक्षा के लिए हम वचनबद्ध हैं. इसके लिए कठोर निर्णय लेने को भी हम तैयार हैं. भगवंत मान ‘साहिब ने इस मिशन को परिपक्वता और साहस से पूरा किया. बिना किसी रक्तपात और गोली चलाये पंजाब पुलिस ने कामयाबी हासिल की. इस दौरान शांति बनाए रखने और पंजाब सरकार का साथ देने के लिए जनता का बहुत-बहुत शुक्रिया.’
पंजाब के अमन चैन और सुरक्षा के लिए हम वचनबध है। इसके लिए कठोर निर्णय लेने को भी हम तैयार हैं
CM @BhagwantMann साहिब ने इस मिशन को परिपक्वता और साहस से पूरा किया। बिना किसी रक्तपात और गोली चलाये पंजाब पुलिस ने कामयाबी हासिल की
इस दौरान शांति बनाये रखने और पंजाब सरकार का साथ देने… https://t.co/YXbKE4KDmG
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) April 23, 2023
अमृतपाल ने किया सरेंडर या पुलिस ने किया गिरफ्तार…IGP ने दिया बयान