इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
Arvind Kejriwal Snatched Employment : दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चै0 अनिल कुमार ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने बहरुपिया बनकर आंदोलन की दहलीज पार करके सत्ता हासिल की परंतु उनकी सरकार आंदोलनकारी कर्मचारियों को बर्खास्त करके तानाशाही रवैया दिखा रही है और रोजगार देने का वादा करने वाली सरकार 400 से अधिक महिला आगनबाड़ी कार्यकतार्ओं का रोजगार छीन लिया है।
उन्होंने कहा कि अरविन्द केजरीवाल 2013 में सत्ता में आने से पूर्व सभी अस्थाई, अनुबंधित व ठेके पर काम करने वाले कर्मचारियों को पक्का करने का झूठा वायदा किया था और यही वायदा उन्होंने पंजाब में आंगनबाड़ी कर्मचारियों को पक्का करने का वायदा किया परंतु केजरीवाल को 45 दिनों से आंदोलन कर रहे आंगनबाड़ी कर्मचारियों के आंदोलन की कोई परवाह नही है जो पक्का करने व समय पर वेतन की मांग कर रहे है।
चै0 अनिल कुमार ने कहा कि लोकतांत्रिक देश में सभी को अपने अधिकारों के लिए अभिव्यक्ति की आजादी है परंतु भाजपा की केन्द्र सरकार और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने आपसी मिलीभगत करके दमनकारी एस्मा लागू करके एक-एक करके आगनबाड़ी कार्यकतार्ओं को नौकरी से बर्खास्त कर रहे है और अभी बड़ी संख्या में आगनबाड़ी कर्मचारियों पर बर्खास्तगी की तलवार लटकी हुई है।
उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार आगनबाड़ी, आशा वर्कर्स, गेस्ट टीचर्स, वोकेशनल टीचर्स के साथ भेदभावपूर्ण व्यवहार कर रही है। पंजाब में फायदा लेने के लिए केजरीवाल ने दिल्ली के आंगनबाड़ी कर्मचारियों और गेस्ट टीचर्स का वेतन बढ़ाने की घोषणा करने के बावजूद वेतन नही बढ़ाया है और समान काम समान वेतन के अधिकार से भी इन्हें वंचित रखा जा रहा है।
चै0 अनिल कुमार ने कहा कि कांग्रेस पार्टी गेस्ट टीचर्स, वोकेशनल टीचर्स, आगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, आशा वर्कर्स व एनडीएमसी के टीएमआर और आरएमआर कर्मचारियों के अधिकारों की लड़ाई शुरू से लड़ती रही है और कांग्रेस के दवाब में ही आकर केजरीवाल ने इनके वेतन में वृद्धि की घोषणा की थी।
उन्होंने कहा कि 62000 से अधिक अनुबंधित और अस्थाई कर्मचारी अरविन्द केजरीवाल की तानाशाही का शिकार हो रहे है और यह दुर्भाग्य पूर्ण है कि प्रशासनिक व्यवस्था के तहत अपने परिवार को चलाने वाली आगनबाड़ी महिलाओं को न्यनूतम रोजगार भत्ता से भी कम वेतन दिया जा रहा है। कोविड महामारी लॉकडाउन के कारण आर्थिक तंगी से त्रस्त दिल्ली की महिलाओं को बढ़ती महंगाई में अजीविका चलाना मुश्किल हो रहा है। केजरीवाल ने गरीब और जरूरतमंद कर्मचारियों की आवाज को दबाकर इंसानियत को शर्मसार कर दिया है। (Arvind Kejriwal Snatched Employment)
Also Read : Delhi High Court Dismisses Pil By Congress Leader Alleging : दिल्ली हाईकोर्ट ने केजरीवाल संबंधी याचिका को बताया अर्थहीन और आधारहीनhttps://indianewsdelhi.com/delhi/delhi-high-court-dismisses-pil-by-congress-leader-alleging/
Also Read : With The Construction of ISBT,There Will be Direct Connectivity in The Airport,Metro and Bus आईएसबीटी के निर्माण से एयरपोर्ट,मेट्रों व बस में होगी सीधी कनेक्टिविटीhttps://indianewsdelhi.com/delhi/with-the-construction-of-isbtthere-will-be-direct-connectivity-in-the-airportmetro-and-bus/
READ MORE :After Gopalpur,Fire Broke Out in Osmanpur Area गोकुलपुर के बाद उस्मानपुर इलाके मे लगी आग
Connect With Us : Twitter | Facebook